देश में सबसे ज्यादा दान करने वाले कारोबारियों की लिस्ट जारी हो गई है. इसमें सबसे ऊपर IT कंपनी HCL TECH के फाउंडर शिव नादर हैं. शिव नादर में सालभर में 1,161 करोड़ रुपए दान किया. एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2022 ने गुरुवार को इसकी जानकादी दी. 

शिव नादर हर दिन दान किए 3 करोड़ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक 77 साल के शिव नादर ने प्रतिदिन तीन करोड़ रुपए दान किए. इसके उन्हें भारत के सबसे उदार' व्यक्ति का खिताब मिला है. वहीं दूसरे पायदान पर विप्रो (WIpro) के अजीम प्रेमजी हैं. अजीम प्रेमजी पिछले दो साल से पहले पायदान पर काबिज थे. हालांकि, इस साल दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. उन्होंने सालाना 484 करोड़ रुपए का दान दिया.

देश के सबसे अमीर दानवीरों की लिस्ट में पीछे

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी इस सूची में सातवें स्थान पर हैं, जिन्होंने 190 करोड़ रुपए दान किए. एडलगिव हुरुन इंडिया की लिस्ट के मुताबिक भारत में कुल 15 व्यक्तियों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक दान दिया. इसके बाद 20 व्यक्तियों ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम दान दिया और 43 व्यक्तियों ने 20 करोड़ रुपए से अधिक का दान दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के ग्रुप चेयरमैन ए एम नाइक ने 142 करोड़ रुपए का दान दिया. नाइक देश के सबसे उदार पेशेवर प्रबंधक हैं. जेरोधा (Zerodha) के नितिन कामत और निखिल कामत ने अपने दान को 300 फीसदी बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए कर दिया.

माइंडट्री के को-फाउंडर ने दान किए 400 करोड़ से ज्यादा की रकम

IT सेक्टर की कंपनी माइंडट्री (Mindtree) के को-फाउंडर सुब्रतो बागची और एन एस पार्थसारथी भी टॉप-10 दानवीरों में शामिल हैं. इनमें से प्रत्येक ने 213 करोड़ रुपए दान दिए. क्वेस कॉरपोरेशन (Quess Corp) के चेयरमैन अजीत इसाक ने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बेंगलुरु को 105 करोड़ रुपए दान में दिए. अजीत इसाक दानियों की सूची में 12वें पायदान पर रहे.

100 करोड़ से ज्यादा दान करने वालों की संख्या बढ़ी

इंडिगो एयरलाइंस के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने IIT, कानपुर को 100 करोड़ रुपये दान में दिये. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम देने वाले दाताओं की संख्या दो से बढ़कर 15 हो गई है. 

इ‍्ंफोसिस (Infosys) के नंदन नीलेकणि ने सालभर में 159 करोड़ रुपए दान किए और वह लिस्ट में 9वें पायदान पर रहे. जबकि क्रिस गोपालकृष्णन ने 90 करोड़ रुपए और एस डी शिबूलाल ने 35 करोड़ रुपए की रकम दान दी. 

लिस्ट में 6 महिलाएं हुई शामिल

इस साल लिस्ट में 19 नए नाम जोड़े गए, जिन्होंने कुल 832 करोड़ रुपए का दान दिया. इस साल की सूची में छह महिलाएं शामिल हैं और 120 करोड़ रुपए के दान के साथ 63 वर्षीय रोहिणी नीलेकणी देश की सबसे उदार महिला परोपकारी हैं.

हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि अरबपति परोपकार के कार्यों में शामिल रहते हैं और मुझे उम्मीद है कि ये संख्या अगले पांच वर्षों में कम से कम दोगुनी हो जाएगी.