बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी जितना अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती है, उतनी ही इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए भी मशहूर हैं. हाल में उन्‍होंने 1 फिटनेस एप लॉन्‍च किया है, जिसके प्रमोशन के लिए वह काफी मेहनत कर रही हैं. ऐप की क्‍या खूबी है इस बारे में बॉलीवुड अभिनेत्री ने जी मीडिया की संवाददाता एकता सूरी से EXCLUSIVE बातचीत की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिल्‍पा ने बताया कि वह इस एप में सही खानपान और वर्कआउट के बारे में सिखाएंगी. इस ऐप की सबस्क्रिप्‍शन फीस है 499 रुपए प्रति माह. वह फिटनेस एप लाने वाली पहली भारतीय एक्‍ट्रेस हैं.

कहां-कहां किया निवेश

शिल्‍पा शेट्टी ने बताया कि उन्‍होंने करीब 8 वेंचर में निवेश कर रखा है. इनमें सबसे पहला वेंचर आयोसिस है, जोकि वेलनस बिजनेस है. इसके अलावा हेल्‍थ एप में निवेश किया है. एक रेस्‍त्रां बैस्ट्रिन, मामा अर्थ, कन्‍टेंट कंपनी वियान इंडस्‍ट्रीज में भी निवेश है.

दीपिका ने भी किया निवेश

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण एपिगेमिया ब्रांड में निवेश किया है. ड्रम्स फूड इंटरनेशनल कंपनी के एपिगेमिया ब्रांड का फ्लेवर्ड योगर्ट, स्मूदीज और मिष्टी दही खूब पसंद किए जाते हैं. कंपनी के सह-संस्थापक रोहन मीरचंदानी ने बताया था कि निवेश के बदले दीपिका को कंपनी में इक्विटी मिलेगी और वह इसकी ब्रैंड आंबेसडर भी होंगी. 

एपिगेमिया के प्रोडक्ट्स 10,000 से ज्यादा स्टोर में बिकते हैं. कंपनी 2 साल में 25 शहरों के 50,000 स्टोर्स में अपने प्रोडक्ट बेचेगी. एपिगेमिया के उत्पाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन, बिग बास्केट पर भी उपलब्ध हैं. दीपिका के निवेश का इस्तेमाल कंपनी अपने उत्पादों के विस्तार और नए शहरों में कारोबार की शुरुआत करने में करेगी.