साइबर अपराध को लेकर गृह मंत्रालय ने लोगों से मांगे सुझाव, क्रिएटिव टैगलाइन भेजने पर रखा 20 हजार का इनाम
गृह मंत्रालय ने साइबर अपराध को कम करने के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. लोगों से क्रिएटिव टैगलाइन मांगे गए हैं.
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, गृह मंत्रालय साइबर अपराध जागरूकता के लिए लोगों को एक क्रिएटिव टैगलाइन सुझाने के लिए सुझाव मांगे हैं. इसमें भाग लेने वालों कई तरह के इनाम दिए जाएंगे. जिसमें सर्वश्रेष्ठ टैगलाइन भेजने वाले को 20 हजार तक का इनाम दिया जाएगा.
इंटरनेट पर डिपेंड हुए लोग
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) उपकरणों और नेटवर्क की मदद से हम हम दूर बैठे लोगों से सेकंड में बातचीत कर सकते हैं. एक और यह हमारे बीच की दूरी को खत्म करता है. दूसरी ओर लोग पूरे तरीके से इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं. अब इंटरनेट और सोशल मीडिया हमारे लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हर दिन नए गैजेट्स और सॉफ्टवेयर डेवलप हो रहे हैं. जो हमारी जिंदगी को दिन पर दिन आसान बना रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गृह मंत्रालय ने साइबर अपराधों से संबंधित सभी मुद्दों को व्यापक और समन्वित तरीके से संभालने के लिए एक योजना के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की स्थापना की है. I4C का एक राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) यानी www.cybercrime.gov.in है. इस पोर्टल पर आप साइबर क्राइम से संबंधित सभी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
लोगों के बीच जागरूकता फैलाना मकसदगृह मंत्रालय ने साइबर अपराधों से संबंधित सभी मुद्दों को व्यापक और समन्वित तरीके से संभालने के लिए एक योजना के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की स्थापना की है.I4C का उद्देश्य साइबर क्राइम को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना और उनकी जिंदगी को आसान बनाना है.
टैगलाइन प्रतियोगिता के पुरस्कार इस प्रकार हैं: - पहला पुरस्कार- रु. 20,000/- दूसरा पुरस्कार- रु. 15,000/- तीसरा पुरस्कार- रु. 10,000/- सांत्वना पुरस्कार- रु. 5,000/- (6 रनर-अप के लिए) मूल्यांकन पैमाना 1.टैगलाइन छोटी और आकर्षक होनी चाहिए. 2. टैगलाइन ज्यादा से ज्यादा 3 से 5 शब्दों में होनी चाहिए, लेकिन 8 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए.3. टैगलाइन हिंदी और इंग्लिश दोनों मिलाकर हो सकती है.
4. I4C द्वारा प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन I4C, MHA के तहत चयन समिति द्वारा रचनात्मकता, मौलिकता, सादगी और नागरिकों के बीच साइबर अपराध जागरूकता पैदा करने के लिए I4C के उद्देश्यों के आधार पर किया जाएगा.
5. चयन समिति का निर्णय अंतिम और सभी प्रतियोगियों के लिए एक जैसा होगा और इस संबंध में किसी भी निर्णय के लिए किसी भी प्रतिभागी को कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया जाएगा.