Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हो गया है. बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस दुर्घटना में 50 यात्रियों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हैं. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई. कलेक्टर, बालासोर को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की जरूरत होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिए गए हैं. 

200 तक पहुंची घायलों की संख्या

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन गाड़ियों की टक्कर हुई है, राहत और बचाव अभियान जारी है. अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार अभी तक  मृतकों की संख्या 30 हो गई है और घायलों का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है. वहीं, भद्रक और हावड़ा से मेडिकल सहायता पहुंच रही है. रेल मंत्रालय ने मृतकों, गंभीर रूप से घायल और हल्की चोट के लिए मुआवजा और सहायता राशि का एलान किया है. फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. वहीं हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी कर दिया है. इसके अलावा घटनास्थल पर एम्बुलेंस पहुंच रही है. बता दें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई से चलकर ओडिशा होते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक जाती है.

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था, '"ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में, मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटना-स्थल पर बचाव कार्य जारी है. दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है."

नौकरी छोड़ शुरू की परवल की खेती, अब एक साल में हो रहा ₹14 लाख का मुनाफा

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एमडी ने कहा, 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है. लोगों की मदद के लिए ओडिशा सरकार, दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रही है। आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में पूछताछ के लिए रेलमदद अस्थायी हेल्पलाइन नंबर (044- 2535 4771) जारी किया.

 

सरकारी मदद से शुरू करें मछली पालन, हर महीने कमाएं लाखों