Shahrukh Khan Image: ड्रग्स और रेव पार्टी मामले में एनसीबी (NCB) में बेटे आर्यन खान की कस्टडी अब पिता और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान पर भारी पड़ रही है. आर्यन खान के ड्रग मामले की वजह से ब्रैंड शाहरुख खान को बहुत बड़ा झटका लगा है. ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म BYJUs ने शाहरुख खान के सभी एड्स पर फिलहाल रोक लगा दी है. बता दें कि सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान के खिलाफ हैशटैग चलाए जा रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म जीरो की असफलता के बाद बॉलीवुड के किंग खान ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. लगभग 3 साल बाद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने फिल्मों के सेट पर वापस लौटे थे. लेकिन अब इस केस की वजह से दीपिका के साथ फिल्म पठान और साउथ के निर्दशक अतली की फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल अनिश्चित काल के लिए रुक गई है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

Twitter पर जमकर ट्रेंड हो रहा है #Boycott_SRK_Related_Brands

आर्यन खान के ड्रग मामले में नाम आने के बाद से ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म (Education Platform) BYJU ने शाहरुख की सारी एड्स पर फिलहाल रोक लगा दी है. बता दें कि शाहरुख साल 2017 से BYJU के ब्रैंड एंबेसडर हैं. 

BYJU ने यह फैसला तब लिया जब सोशल मीडिया पर शाहरुख की एड ट्रोल होना शुरू हो गई थी. बता दें कि ये एड बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में बात करती है, इस वजह से कई फैन्स को रील और रियल लाइफ का अंतर अटपटा लग रहा था. इसके अलावा हाल ही में विमल इलायची ने भी अपनी नई एड फिल्म बिना शाहरूख के सिर्फ अजय देवगन के साथी शूट की. 

इन ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं शाहरुख

शाहरुख खान सिर्फ बायजू और विमन इलायची ही नहीं बल्कि  D’Decor, Big Basket और LG जैसे ब्रांड्स को भी एंडोर्स करते हैं. शाहरुख जिन फैमिली ब्रैंड्स को एंडॉर्स करते हैं वो इस फेस्टिव सीजन पर ज़ोरों शोरों से कमबैक का मन बना रहे थे, लेकिन इस मामले के बाद से नई एड फ़िल्म शूट करने के प्लान पर फिलहाल रोक लग गई है. 

कितने ब्रांड प्रमोट करते हैं शाहरुख

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की ब्रैंड वैल्यू 378 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बता दें कि किंग खान 40 ब्रैंड प्रमोट कर रहे है. हर एक ब्रैंड एंडॉर्समेंट के लिए शाहरुख की फ़ीस है लगभग 4 करोड़ रुपये है. 

आर्यन का ड्रग केस शाहरुख पर पड़ा भारी

आर्यन के ड्रग्स के केस में फंसने के बाद ब्रैंड्स को बड़ा नुक्सान हुआ है, क्योंकि शाहरुख को ब्रैंड एंडॉर्समेंट फ़ीस पे हो चुकी है लेकिन दर्शक बंट चुके है. जिस वजह से ब्रैंड नई एड फिल्म या प्रमोशन पर ट्रोल होने के डर से Pause बटन दबा चुके है। 

इसके अलावा फोर्ब्स की माने तो शाहरुख की नेटवर्थ है 5,116 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो शाहरूख के लगा झटका अस्थायी होगा क्योंकि ऑडियंस की मेमोरी शॉर्ट होती है वही कुछ लोग इस पर अलग राय रखते हुए कह रहे हैं कि किंग खान की फैमिली इमेज पर लगा दाग कुछ भूल नहीं पाएंगे.