Box Office: Shabaash Mithu को खल रही है दर्शकों की कमी, हिट द फर्स्ट केस का ऐसा रहा हाल
Box office collection Day 2: तापसी और राजकुमार राव की टक्कर में फिलहाल राजकुमार की ‘हिट द फर्स्ट केस’ आगे निकलती हुई दिखाई पड़ रही है.
Box office collection Day 2: राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ और तापसी पन्नू की शाबाश मिथु बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखरने में अब तक सफल नहीं रहे हैं. इन दोनों ही फिल्मों को उम्मीद के मुताबिक दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं. तापसी और राजकुमार राव की टक्कर में फिलहाल राजकुमार की ‘हिट द फर्स्ट केस’ आगे निकलती हुई दिखाई पड़ रही है.
राजकुमार राव-सान्या मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है. शुक्रवार को सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की कमाई में शनिवार को इजाफा देखने को मिला. शनिवार को करीब 46 फीसदी बढ़ोतरी के साथ हिट द फर्स्ट केस ने 2.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
तापसी पन्नू की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिथु’ को दर्शकों की जबरदस्त कमी खल रही है. फिल्म ने शुक्रवार को जहां 50 लाख का कारोबार किया तो वहीं शनिवार फिल्म सिर्फ 55 लाख कमाने में सफल रही. तापसी पन्नू की शाबाश मिथु बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होती दिखाई दे रही है. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं.
तेलुगु फिल्म की रिमेक है हिट द फर्स्ट केस
बताते चलें कि राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट केस इसी नाम की 2020 की तेलुगु भाषा की फिल्म का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. तेलुगु फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने किया था और इसमें विश्व सेन और रूहानी शर्मा ने अभिनय किया था. जबकि हिंदी रीमेक का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर ने किया है. तेलुगु फिल्म का दूसरा भाग जल्द ही देखने को मिलेगा.