Sharda Chit Fund: मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) शारदा ग्रुप (Sharda Group) की 66 प्रॉपर्टीज की नीलामी 11 अप्रैल को करेगा. कंपनी ने अवैध योजनाओं के जरिए जनता से जो पैसा जुटाया था, उसकी वसूली के लिए इन प्रॉपर्टीज की नीलामी कुल 32 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस पर की जाएगी.

11 अप्रैल को होगी ई-नीलामी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने सोमवार को एक नोटिस में कहा कि नीलामी वाली प्रॉपर्टीज में पश्चिम बंगाल स्थित प्लॉट भी शामिल हैं. उसने बताया कि 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच ई-नीलामी (e-Auction) का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- RBI MPC: आपका चल रहा है होम लोन तो अगले महीने झटके के लिए रहें तैयार, फिर बढ़ सकती है EMI

कोलकाता हाई कोर्ट ने जून 2022 में एक आदेश जारी किया था जिसमें उसने सेबी को शारदा ग्रुप (Sharda Group) की कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी का निर्देश दिया था. इसी क्रम में यह नीलामी की जा रही है.

17 लाख लोगों को लगाया चूना

शारदा ग्रुप (Sharda Group) 239 प्राइवेट कंपनियों का ग्रुप है. ग्रुप ने पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में कथित चिटफंड योजनाएं चलाई और इनके जरिए 17 लाख जमाकर्ताओं से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए. अप्रैल 2013 में यह ग्रुप ठप पड़ गया.

ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेंनिग के बाद मिला मुनाफे वाली खेती का आइडिया, अब सालाना ₹25 लाख का हो रहा है कारोबार

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

NFO से कमाई का मौका! नई स्कीम लॉन्च, ₹5000 से शुरू करें निवेश, जानिए पूरी डीटेल

(भाषा इनपुट के साथ)