PM मोदी ने की दान की अपील, यह रहा SBI का अकाउंट नंबर
कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के मद्देनजर लोगों को मदद पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने पीएम केयर्स फंड (PM-CARES Fund) बनाया है, जिसमें हर कोई दान कर सकता है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के मद्देनजर लोगों को मदद पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने पीएम केयर्स फंड (PM-CARES Fund) बनाया है, जिसमें हर कोई दान कर सकता है. PM मोदी ने Twitter पर इसका पूरा ब्योरा दिया है. इसमें कहा गया है कि फंड में कोई भी रकम दान की जा सकती है. इससे कोरोना वायरस को नियंत्रण में लाने के लिए चल रहे कार्यक्रमों पर खर्च में मदद मिलेगी.
SBI में है खाता
PM केयर्स फंड का खाता SBI में है. इसका अकाउंट नंबर 2121PM20202 है. एकाउंट का नाम PM CARES है. UPI ID pmcares@sbi है.
पेंशन दान में देने को लिखा पत्र
उधर, EPS (इंप्लॉइज पेंशन स्कीम)-95 के पेंशन धारकों ने कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए अपनी एक दिन की पेंशन को स्वैच्छिक रूप से सरकारी खजाने में जमा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
ऑल इंडिया ईपीएस-95 पेंशनर्स संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने पत्र में लिखा, "हालांकि ईपीएस-95 के पेंशन धारकों को बहुत मामूली पेंशन केवल 200 से 2500 रुपये मासिक मिल रही है, फिर भी वह अपनी एक दिन की पेंशन कोरोना महामारी से उपजे हालात को देखते हुए दान करना चाहते हैं."
उन्होंने पत्र में लिखा, "हालांकि यह बहुत छोटी राशि है. लेकिन ईपीएस पेंशन धारकों के योगदान को रामसेतु बनाने के लिए किए गए छोटे-छोटे प्रयासों से जोड़कर स्वीकार किया जाए."