Agniveer Air Force Naukri: भारतीय वायु सेना (IAF) में Agniveer Air Force भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु होने वाला है. यह प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है. उम्मीदवार Agniveer Air Force की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Agniveer Air Force के लिए शैक्षिक योग्यता

साइंस विषय के अलावा अन्य विषयों के लिए उम्मीदवार जिन्होंने कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है और अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त किए हैं या जिन्होंने दो साल का वोकेशनल पाठ्यक्रम 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है. वोकेशनल कोर्स या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन अगर वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी विषय नहीं है तो भी आवेदन कर सकते हैं.

 

  • उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और अंग्रेजी में 50% अंक होने चाहिए.
  • उम्मीदवारों को सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
  • उम्मीदवारों को सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में तीन साल का डिप्लोमा होने के साथ अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन किया हुआ होना चाहिए.

क्या है आयु सीमा (Agniveer Air Force Age Limit) आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2006 के बीच होना चाहिए. कितनी होगी फीस उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अग्निवीरों को पहले साल में मिलने वाली सैलरी (Agniveer Salary) भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के पहले बैच में चयनित होने पर उम्मीदवारों को 30000 प्रति माह सैलरी पैकेज दिया जाएगा, इसमें अग्निवीर कॉर्पस फंड (सेवा निधि पैकेज) में योगदान के रूप में 9000 की कटौती की जाएगी. अग्निवीरों को सैनिक ग्रेच्युटी नहीं दिए जाएंगे. अग्निवीरों को द्वितीय वर्ष के लिए सैलरी भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के लिए उनकी सेवा के दूसरे वर्ष में 33000 प्रति माह सैलरी पैकेज दिया जाएगा. इसमें सेवा निधि पैकेज के रूप में 9900 की कटौती की जाएगी. तीसरे वर्ष के लिए अग्निवीरों को मिलने वाली सैलरी भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के लिए उनकी सेवा के तीसरे वर्ष में 36500 प्रति माह सैलरी पैकेज दिया जाएगा इसमें सेवा निधि पैकेज के रूप में 10950 की कटौती की जाएगी. चौथे वर्ष में अग्निवीरों को मिलने वाली सैलरी भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के लिए उनकी सेवा के अंतिम वर्ष में  40000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी. इसमें से सेवा निधि पैकेज के रूप में 12000 की कटौती की जाएगी. अग्निवीर मृत्यु/विकलांगता मुआवजा अग्निवीरों को बिना किसी कटौती के 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर मिलता है. इसके अलावा सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपये मिलेंगे. यह 4 साल के दौरान सेवा निधि के अलावा मिलता है. वहीं विकलांगता होने पर मुआवजे नीचे दिए गए विवरण के अनुसार दिया जाएगा.