Rajasthan new CM: भजन लाल शर्मा बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम
Rajasthan CM: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान के सीएम का सस्पेंस खत्म हो गया है. भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम चुना गया है. भाजपा की विधायक दल की बैठक में के नाम का ऐलान किया गया.
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान में पिछले 10 दिन से चल रहा मुख्यमंत्री का सस्पेंस खत्म हो गया है. सांगानेर के विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम चुना गया है. उदयपुर में हुई भाजपा विधायक दल की पहले बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम ऐलान किया गया. इसके अलावा दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है. तीन राज्यों के सीएम का ऐलान करने के बाद अब मध्य प्रदेश से शिवाराज सिंह चौहान, राजस्थान में वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ से रमन सिंह का दौर खत्म हो गया है. भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा 15 दिसंबर 2023 को शपथ लेंगे.
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: पहली बार विधायक बने हैं भजन लाल शर्मा, वसुंधरा राजे ने पेश किया प्रस्ताव
56 साल के भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं. भजन लाल शर्मा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने हैं. उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया था. भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समुदाय से आते हैं. भजनलाल शर्मा का नाम बतौर सीएम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव पेश किया. गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर के बाद भजनलाल शर्मा दूसरे सीएम हैं, जो पहली बार विधायक बनने के बाद सीएम बने.
खबर अपडेट हो रही है.
Rajasthan Deputy CM: दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम, वासु देवनानी विधानसभा अध्यक्ष के दावेदार
विद्याधर नगर से विधायक और पू्र्व सांसद दिया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. दुदू से विधायक प्रेम चंद बैरवा दूसरे डिप्टी सीएम होंगे. वहीं, अजमेर नॉर्थ से विधायक वासु देवनानी विधानसभा अध्यक्ष के लिए बीजेपी के प्रत्याशी होंगे. विधानसभा चुनाव 2023 में विद्याधर नगर से दिया कुमारी ने 71,368 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, प्रेम चंद बैरवा ने दुदू विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 35743 वोटों से हराया था. वहीं, वासु देवनानी ने अजमेर नॉर्थ सीट से कांग्रेस के महेंद्र सिंह रलावाटा को 4644 वोटों से हराया.
साल 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 सीटें, कांग्रेस को 69 सीटें, भारतीय आदिवासी पार्टी तीन, बसपा को दो, आरएलडी 1, आरएलपी 1 और निर्दलीय को आठ सीट मिली थी. भाजपा ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया है.