नौकरी करने वालों को सबसे ज्‍यादा खुशी तभी होती है, जब उनकी सैलरी अच्‍छी-खासी बढ़ जाए. अब इस मामले में भारत के नौकरीपेशा लोगों के लिए एक गुड न्‍यूज है. अगले साल यानी साल 2023 में भारत में अन्‍य तमाम देशों के मुकाबले सबसे ज्‍यादा सैलरी बढ़ सकती है. ये दावा ईसीए इंटनेशनल के सर्वे में किया गया है. सर्वे के मुताबिक दुनियाभर में सिर्फ 37 फीसदी ही ऐसे देश हैं, जहां साल 2023 में महंगाई को मात देने वाली सैलरी वृद्धि हो सकती है. भारत का नाम उन देशों की सूची में सबसे ऊपर है. वहीं अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के तमाम देशों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

टॉप 10 में सबसे ऊपर भारत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सर्वे में सैलरी बढ़ोतरी के मामले में एशिया के 8 देशों के नाम हैं, जिनमें भारत का नाम टॉप 10 में सबसे ऊपर है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल भारत में 4.6 फीसदी वेतन बढ़ने का अनुमान है. ये सिर्फ एशिया में नहीं, बल्कि दुनियाभर के तमाम देशों के बीच सबसे ज्‍यादा है. दूसरे नंबर पर वियतनाम है, जहां 4.0 फीसदी, तीसरे नंबर पर चीन है, वहां 3.8 फीसदी सैलरी बढ़ सकती है. 3.4 फीसदी सैलरी बढ़ोतरी के साथ चौथे पर ब्राजील है, पांचवे पर सऊदी अरब है, वहां 2.3 फीसदी, छठवें नंबर पर मलेशिया है, वहां 2.2 प्रतिशत सैलरी बढ़ोतरी की जा सकती है.  2.2 प्रतिशत सैलरी बढ़ोतरी के साथ सातवें नंबर पर थाइलैंड है, आठवें पर ओमान, वहां 2.0 फीसदी सैलरी बढ़ सकती है. नौवें नंबर पर रूस का नाम है, वहां 1.9 प्रतिशत और दसवां नंबर ताइवान का है, वहां 1.8 फीसदी तक सैलरी बढ़ाई जा सकती है.

पाकिस्‍तान समेत इन देशों को झटका

इस मामले में पाकिस्‍तान को बड़ा झटका लगा है. सर्वे के मुताबिक सैलरी के मामले में पाकिस्‍तान का हाल भारत से एकदम उलट है. पाकिस्‍तान का नाम सबसे कम सैलरी बढ़ाने वाले टॉप 5 देशों की सू‍ची में शामिल किया गया है. सर्वे में बताया गया है कि पाकिस्‍तान में कर्मचारियों का वेतन अगले साल 9.9 फीसदी घट सकता है. वहीं अफ्रीका के देश घाना में 11;9, टर्की में 14.4, श्रीलंका में 20.5 फीसदी और अर्जेंटीना में  26.1 फीसदी तक वेतन में कटौती की जा सकती है.

अमेरिका और ब्रिटेन की भी हालत होगी खराब

वर्कफोर्स कंसल्टेंसी फर्म ईसीए इंटनेशनल का ये सर्वे 68 देशों और शहरों में मौजूद 360 बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जुटाई जानकारी पर आधारित है. इस सर्वे में बताया गया है कि साल 2023 में ब्रिटेन और अमेरिका में नौकरी कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अमेरिका में औसत वास्तविक वेतन (-)0.5 फीसदी बढ़ सकता है, वहीं ब्रिटेन को सैलरी के मामले में बड़ा झटका लग सकता है. वहां वेतनवृद्धि माइनस 5.6 रह सकती है. यूरोपीय देशों के लोग भी सैलरी को लेकर काफी प्रभावित होंगे. महंगाई उच्‍च स्‍तर पर पहुंचने के कारण वहां सैलरी नकारात्मक यानी माइनस 1.5 फीसदी रह सकती है. इसके अलावा अफ्रीका और मध्य एशियाई देशों में सैलरी बढ़ोतरी (-)0.1 फीसदी और सिंगापुर में एक फीसदी हो सकती है.