नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! वेतन में होगा इस साल अच्छा इजाफा, 8.1 फीसदी सैलरी हाइक का अनुमान
Salary Hike: कोरोना महामारी झेल रहे नौकरीपेशा लोगों के लिए एक खुशखबरी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 8.1 फीसदी की दर सैलरी ग्रोथ का अनुमान है.
Salary Hike: लगभग दो साल से भी अधिक समय तक कोरोना महामारी से जूझने के बाद देश की इकोनॉमी अब इससे उबरती हुई नजर आ रही है. एक रिपोर्ट की माने तो इस साल औसत वेतन वृद्धि लगभग 8.13 फीसदी होने की संभावना है.
टीमलीज (TeamLease) द्वारा वित्त वर्ष 2022 के लिए जॉब्स एंड सैलरी प्राइमर रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्षों के विपरीत इस साल सभी सेक्टर में अधिकांश नौकरियों में वेतन वृद्धि पर विचार किया गया है. हालांकि सैलरी हाइक (Salary Hike) मध्यम होगी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 17 सेक्टर में से 14 सेक्टर ने सैलरी में एक अंक के ग्रोथ का संकेत दिया है. औसत वेतन वृद्धि लगभग 8.13 प्रतिशत होगी.
कोरोना के पहले की स्थिति में जा रहा बाजार
टीमलीज सर्विसेज के को-फाउंडर और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट रितुपर्णा चक्रवर्ती (Rituparna Chakraborty) ने कहा कि सैलरी में ग्रोथ अभी भी दो अंकों तक नहीं पहुंच पाया है, लेकिन यह देखकर खुशी होती है कि पिछले दो वर्षों से मार्केट में सैलरी में हो रही कटौती या बिना किसी बदलाव का समय समाप्त हो रहा है. जॉब मार्केट (Job Market) में रहा सुधार और सेक्टर और प्रोफाइल में आ रही भर्तियों से संकेत मिलता है कि स्थिति जल्द ही कोरोना महामारी के पहले जैसी हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
हॉट जॉब्स किए जा रहे पसंद
उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में एक खास बात और है कि देश में हॉट और अपकमिंग जॉब्स (कटिंग-एज, न्यू एज जॉब जो बिजनेस के कर्व को आगे रखे) के प्रति रुचि बढ़ी है. 2020-21 में 17 में से केवल पांच सेक्टर ने हॉट जॉब (Hot and Upcoming Jos) को लेकर जगह बनाई थी, जबकि वित्त वर्ष 2022 में 9 सेक्टर ने इसे लेकर भूमिका बनाई है.
'द जॉब्स एंड सैलरी प्राइमर' टीमलीज सर्विसेज की एक वार्षिक रिपोर्ट है जिसमें 17 क्षेत्रों और नौ शहरों में 2,63,000 से अधिक उम्मीदवारों के वेतन भुगतान (salary payouts) को ध्यान में रखा गया है.
इन शहरों में मिली अच्छी हाइक
रिपोर्ट के अनुसार, अगर भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो जिन शहरों में सबसे अधिक सैलरी हाइक (Salary Hike) मिला (12 फीसदी या उससे अधिक) उनमें अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे हैं.
ये सेक्टर रहे टॉप
शीर्ष वेतनभोगियों (10 प्रतिशत से अधिक Salary Hike) में ई-कॉमर्स और टेक स्टार्ट-अप, स्वास्थ्य सेवा और संबद्ध उद्योग, आईटी और नॉलेज सर्विसेज शामिल हैं.
जबकि कृषि और कृषि रसायन, ऑटोमोबाइल और संबद्ध, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा, बीपीओ और आईटी सक्षम सेवाएं, निर्माण और अचल संपत्ति, शैक्षिक सेवाएं, तेजी से चलने वाले उपभोक्ता सामान, तेजी से बढ़ते उपभोक्ता सामान, आतिथ्य, औद्योगिक विनिर्माण और संबद्ध, मीडिया जैसे क्षेत्र और मनोरंजन, बिजली और ऊर्जा, खुदरा और दूरसंचार ने 10 प्रतिशत से नीचे की वृद्धि की है.