Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली वाले ध्यान दें! 3 दिनों तक चलेगी Republic Day परेड की रिहर्सल, इन रास्तों पर जानें से बचें
रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल 18, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्य पथ पर की जाएगी. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कर्तव्य मार्ग समेत आसपास के कुछ मार्गों का इस्तेमाल न करने की अपील की है.
Republic Day 2023: अगर आप दिल्ली में रहते हैं या अक्सर दिल्ली आना-जाना होता है तो ये खबर आपके लिए है. देश की राजधानी में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर तीन दिन तक परेड की रिहर्सल (Parade Rehearsal) की जाएगी. इस रिहर्सल के चलते कर्तव्यपथ समेत आसपास के कुछ सड़कों को यातायात के लिए सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंद किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल 18, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्य पथ पर की जाएगी. इसके कारण सुबह 10 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. एडवाइजरी के अनुसार, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग क्रासिंग, जनपथ क्रासिंग, मानसिंह रोड क्रासिंग और सी हेक्सागन मार्ग यातायात के लिए बंद किया जाएगा. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों से गुजरने में परहेज करें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें.
ये इमारतें रहेंगी बंद
बता दें कि 26 जनवरी की तैयारियों की चलते सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वायु भवन, कश्मीर हाउस, नेशनल म्यूजियम, विज्ञान भवन, विदेश मंत्रालय, डीआरडीओ भवन, साउथ ब्लॉक, सेना भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, नॉर्थ ब्लॉक, रेल भवन, संचार भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन सहित 72 इमारतों को Anti Sabotage checking के बाद बंद रखा जाएगा. वहीं 26 जनवरी के दिन एट होम फंक्शन के लिए 20 इमारतों को शाम 7 बजकर 30 मिनट तक बंद रखा जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें