रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी हुरुन इंडिया परोपकार सूची में शीर्ष पर हैं, जो शनिवार को जारी किया. उन्होंने अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 के बीच सबसे अधिक 437 करोड़ का योगदान दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंबानी के बाद इस सूची में पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल हैं, जिन्होंने इस अवधि में परोपरकार के लिए 200 करोड़ रुपये दान किए. हुरुन शोध संस्थान ने 10 करोड़ रुपये से अधिक का दान देनेवाले लोगों की सूची तैयार की है. इस सूची में शामिल 39 भारतीयों ने कुल 1,560 करोड़ रुपये दान दिये हैं. 

अंबानी कॉर्पोरेट समाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) खर्च रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से करते हैं, जो शिक्षा, समाज, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्रों में खर्च किया जाता है. 

अंबानी बार्कलेस हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2018 में भी सबसे अमीर भारतीय थे, जिसे पिछले साल सितंबर में जारी किया गया था. उनकी कुल संपत्ति 31 जुलाई 2018 को 3.71 लाख करोड़ रुपये थी.