REET Admit Card 2022: राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी शिक्षक (Government Teacher) बनने की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Rajasthan Teacher Eligibility Test) यानि रीट परीक्षा (REET Exam 2022) के लिए जल्द एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को राजस्थान बोर्ड रीट की आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ डीटेल्स शेयर करनी होगी. जिसके बाद वो आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

 

23 और 24 जुलाई को होगा एग्जाम

राजस्थान बोर्ड ने रीट नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी है कि एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना समाचार पत्रों व वेबसाइट के जरिए छात्रों को जल्द ही दे दी जाएगी.  23 और 24 जुलाई को होने वाले इस एग्जाम में करीब 17 लाख छात्र हिस्सा लेंगे. 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 की परीक्षा और शेष तीनों शिफ्टों में लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. लेवल-1 और लेवल-2 दोनों की परीक्षा 300 नंबर के होंगे. जिसके लिए उम्मीदवार के पास ढाई घंटे का समय होगा. 

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाा होगा. 

यहां होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा. 

रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

 इसे अच्छी तरह चेक करने के बाद उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं.