Ramayan Actor Arvind Trivedi Passes Away news in hindi: दशहरा से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. अपनी दमदार एक्टिंग और हुनर से लोगों के घरों में खुद को  'रावण' के छवि में उतारने वाले दिग्गज एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे. रामानंद सागर के ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi Death) का निधन हो गया है. एक्टर की मौत का कारण हार्टहटैक बताया जा रहा था. वह लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले कई बार अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi Death) की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ती रही थी. फैंस प्रार्थना कर रहे थे कि इस बार भी यह खबर झूठ निकले. हालांकि, ऐसा संभव नहीं था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनके निधन की पुष्टि की. एक्टर के निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फैंस दुख प्रकट कर रहे हैं. 

पीएम मोदी ने भी एक्टर की मौत पर जताया शोक

‘रामायण’ में अरविंद के को-एक्टर्स समेत कई बड़े सेलेब्स ने उनकी मौत शोक व्यक्त की है. पीटीआई के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अरविंद त्रिवेदी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो एक टेलेंटेड एक्टर के साथ-साथ जनसेवा के प्रति भी जुनूनी थे. भारतीयों की पीढ़ियों के लिए, उन्हें रामायण टीवी सीरियल में उनके काम के लिए याद किया जाएगा. ओम शांति.”

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

‘रामायण’ में रावण की भूमिका से मिली थी एक्टर को पहचान

बता दें कि अरविंद त्रिवेदी ने टेलीविजन धारावाहिक ‘रामायण’ में रावण की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर की मौत पर भी पीएम ने दुख जाहिर किया. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने दो प्रतिभावान कलाकारों को खो दिया जिन्होंने कला के माध्यम से लोगों का दिल जीता. घनश्याम नायक को उनकी बहुआयामी भूमिकाओं, खासकर लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए याद किया जाएगा. वह बेहद ही सरल और सौम्य थे. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की.