Ram Mandir Pran Pratishtha Celebration: राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी....आखिरकार वो दिन आ ही गया. आज पूरा देश इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान का दिन आ गया है. चंद घंटों में प्रभु रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हो जाएंगे. इसी के साथ दुनिया भर के राम भक्तों का करीब 5 सदी से जारी इंतजार खत्म हो जाएगा. भगवान श्री रामलला की पहली तस्वरी सामने आ चुकी थी. मूर्ति को कपड़े पहने भी दिए गए हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय जब आरती होगी तब सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी. आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल.

हेलीकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे सेना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी. आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे. इसके अलावा परिसर में 30 कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहेंगे. एक समय वे सभी एक साथ वादन करेंगे और ये सभी भारतीय वाद्य होंगे.

कितने बजे होगा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है. इसको लेकर अयोध्या पूरी तरह तैयार है. आज दोपहर 12.29 बजे प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा.

कितने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा  (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा.

विदेशों में भी चल रही हैं खास तैयारियां

देशभर में ही नहीं...प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां दुनियाभर में चल रही है. विदेशों में भी जश्न की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासियों ने राम मंदिर, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में भव्य तैयारियां की है और इसे भव्य तरीके से सजाया गया है.

अयोध्या में स्थापित किए गए मेडिकल क्यूब

दो आरोग्य मैत्री डिजाजस्टर मैनेजमेंट क्यूब भीष्म अयोध्या पहुंच गए हैं. यह क्यूब "प्रोजेक्ट भीष्म" नाम की व्यापक पहल का एक हिस्सा है . इसे 200 हताहतों के इलाज के लिए तैयार किया गया है. ये क्यूब इमरजेंसी स्थिति के दौरान आपदा प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहायता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए कई नवीन उपकरणों से लैस हैं. यह क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के प्रभावी समन्वय,वास्तविक समय की निगरानी और कुशल प्रबंधन की सुविधा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा एनालिटिक्स को इंटीग्रेट करता है. 

राम मंदिर निर्माण में आया 1100 करोड़ रुपये का खर्च

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'अभी तक राम मंदिर निमार्ण में कुल 1100 करोड़ रुपए का खर्चा आ गया है. मंदिर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, इसमें अभी 300 करोड़ रुपए की और आवश्यकता होगी.'