राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन खुले रहेंगे दिल्ली के सभी बाजार, 22 जनवरी को राष्ट्रीय छुट्टी के पक्ष में नहीं व्यापार मंडल
Ram Mandir Delhi CTI: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई राज्यों में छुट्टी की घोषणा की है. हालांकि, 22 जनवरी को दिल्ली के सभी बाजार खुले रहेंगे. जानिए क्या कहा कन्फेडरेशन ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री ने.
Ram Mandir Delhi CTI: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार पूरा देश कर रहा है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भ गृह में राम लाल की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठान किया जाएगा. इस कारण कई राज्यों में छुट्टी घोषित की गई है. हालांकि, दिल्ली में 22 जनवरी को सभी बाजार खुले रहेंगे. व्यापार मंडल कन्फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के मुताबिक सोमवार को छुट्टी हुई तो दिल्ली से बाहर लोग घूमने निकल सकते हैं. दिल्ली के व्यापारी 100 से ज्यादा बाजारों में 22 जनवरी को दिवाली मनाएंगे.
Ram Mandir Delhi CTI: 100 से ज्यादा बाजार में मनाया जाएगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव, हो सकता है 15 हजार करोड़ रुपए का बिजनेस
दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजार राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को मनाने के लिए तैयार है. व्यापार मंडल को उम्मीद है कि इस दिन 15 हजार करोड़ रुपए का बिजनेस हो सकता है. दिल्ली के मार्केट एसोसिएशन, जिनमें बड़े व्यापारी, उद्योगपति और संगठन इस उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. गौरतलब है कि CIAT ने कहा था कि 22 जनवरी को 50 हजार करोड़ से अधिक के अतिरिक्त व्यापार हो सकता है.
Ram Mandir Delhi CTI: इन बाजार से पहुंचाया जा रहा है सामान, राम मंदिर मॉडल की भारी डिमांड
CTI के चेयरमैन ब्रजेश गोयल ने कहा कि, 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कारण 15 बजार करोड़ रुपए का व्यापार हो सकता है. सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर और टैंक रोड के बाजार से सामान दूसरे राज्यों में पहुंचाए जा रहे हैं. राम मंदिर के मॉडल, भगवान राम के कॉस्ट्यूम, मुकुट, धनुष, झंडे, लॉकेट्स, की रिंग और श्री राम की फोटोज की काफी डिमांड. झंडे 60 रुपए से 300 रुपए तक में बिक रहे हैं. राम मंदिर के मॉडल 200 रुपए से एक हजार रुपए तक बिक रहे हैं.'
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बकौल ब्रजेश गोयल, 'बाजार में भगवान राम के थीम के कुर्ते और टी-शर्ट्स की बाढ़ आ गई है.' कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि सभी बाजारों में बड़ी मात्रा में श्री राम ध्वजा, श्री राम अंग्वस्त्र सहित श्री राम के चित्र से अंकित मालाएँ, लाकेट, चाबी के चले, राम दरबार के चित्र, राम मंदिर के मॉडल के चित्र, सजावटी लटकनें , कड़े सहित अनेक प्रकार का सामान उपलब्ध है.
05:35 PM IST