Ram Lalla Pran Pratishtha कार्यक्रम के मद्देनजर इस शहर में बढ़ी सिक्योरिटी, डॉग और बम स्क्वायड तैनात
Ram Lalla Pran Pratishtha Latest Updates: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर जिले में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है. मंदिरों के बाहर विशेष रूप से पुलिसकर्मियों की तैनाती है.
Ram Lalla Pran Pratishtha Latest Updates: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गौतम बुद्ध नगर जिले में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है और चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. चार हजार पुलिसकर्मी, 350 अतिरिक्त पुलिसकर्मी, 325 यातायात पुलिसकर्मी, 150 चार पहिया वाहन, 160 दो पहिया वाहन, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड समेत दो कंपनी पीएसी पूरे जिले की निगरानी कर रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर जिले में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है. मंदिरों के बाहर विशेष रूप से पुलिसकर्मियों की तैनाती है.
जिले को तीन सुपर जोन में बांटा
जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इसके अलावा 350 अतिरिक्त पुलिसबल और दो कंपनी पीएसी थानों को आवंटित की गई है. उपलब्ध कमांडो को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. 150 चार पहिया और 160 दो पहिया वाहनों से शहर की निगरानी की जाएगी. स्नाइफर डॉग, बम डिस्पोजल टीम के माध्यम से चेकिंग कराई जा रही है.
325 यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती
इसके अलावा 325 यातायात पुलिसकर्मियों की भी इस दौरान तैनाती रहेगी. पुलिस अधिकारी सुबह नौ बजे से शाम तक शहर का निरीक्षण करते रहेंगे. सीसीटीवी कैमरों से प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों की निगरानी की जा रही है. इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए एक अलग टीम गठित की गई है. पुलिस कमिश्नर की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इंटरनेट मीडिया पर किसी ने अगर कोई अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान का दिन आ गया है. चंद घंटों में प्रभु रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हो जाएंगे. इसके साथ ही दुनिया भर के राम भक्तों का करीब पांच सदी से जारी इंतजार खत्म हो जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत राम मंदिर के परिसर में पहुंच गए हैं.
वहीं, देश और दुनिया की कई दिग्गज हस्तियां इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मंदिर परिसर में मौजूद हैं. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के गर्भगृह में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत,उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.
12:08 PM IST