पीटी उषा, इलयाराजा समेत इन चार हस्तियों को किया गया राज्यसभा के लिए मनोनीत, PM Modi ने ट्वीट कर दी बधाई
Rajya Sabha nomination: दिग्गज एथलीट पीटी उषा (P T Usha) और संगीत उस्ताद इलयाराजा (Ilaiyaraaja) समेत चार लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है.
Rajya Sabha nomination: दिग्गज एथलीट पीटी उषा (P T Usha) और संगीत उस्ताद इलयाराजा (Ilaiyaraaja) बुधवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया. इसके अलावा परोपकारी और धर्मस्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े (Veerendra Heggade) और प्रसिद्ध पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद (V Vijayendra Prasad) को भी संसद के उच्च सदन के लिए नामित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें राज्यसभा में मनोनीत किए जाने पर बधाई दी.
पीएम मोदी ने पीटी उषा (P T Usha) को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने पर कहा, "पीटी उषा जी हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं. खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षों में नवोदित एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम उतना ही सराहनीय है. उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई."
इलयाराजा (Ilaiyaraaja) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इलयाराजा जी की रचनात्मक प्रतिभा ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. उनकी रचनाएं अनेक भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाती हैं. उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरक है- वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से उठे और बहुत कुछ हासिल किया. खुशी है कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
वीरेंद्र हेगड़े (Veerendra Heggade) को लेकर पीएम Narendra Modi ने कहा, "वीरेंद्र हेगड़े जी उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा में सबसे आगे हैं. मुझे धर्मस्थल मंदिर में प्रार्थना करने और स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे महान कार्यों को देखने का अवसर मिला है. वह निश्चित रूप से संसदीय कार्यवाही को समृद्ध करेंगे."
वी. विजयेंद्र प्रसाद (V Vijayendra Prasad) को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि वी. विजयेंद्र प्रसाद गारू दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े हुए हैं. उनकी रचनाएं भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करती हैं और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई."