Rajya Sabha Election 2022: कैसे चुने जाते हैं राज्यसभा के माननीय, कब आएंगे नतीजे, यहां मिलेगी हर जानकारी
Rajya Sabha Election 2022: चार राज्यों के 16 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. वहीं 41 सदस्यों को निर्विरोध रूप से राज्यसभा के लिए चुन लिया गया है.
Rajya Sabha Election 2022: देश में हाल ही में 57 राज्यसभा सीटों पर चुनावों की घोषणा की गई है, जिनमें से 41 सीटों पर सदस्यों को निर्विरोध रूप से चुन लिया गया. वहीं चार राज्यों में 16 सीटों पर आज मतदान (Rajya Sabha Election) हो रहे हैं. आइए जानते हैं देश के उच्च सदन के माननीय सदस्यों का चुनाव कैसे होता है और क्या है इससे जुड़ी सभी रोचक बातें.
कैसे होता है चुनाव
राज्यसभा सीटों के चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए आपको +1 के नियम को समझना चाहिए. राज्य में जितनी खाली सीटों हो उसमें 1 जोड़ा जाता है. फिर उसे राज्य के विधान सभा के कुल सीटों से भाग दिया जाता है. इसके बाद जो संख्या आती है, उसमें 1 जोड़ दिया जाता है. जैसे इस बाद उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर चुनाव होने थे. 11+1= 12. 12 को राज्य की कुल विधान सभा सीट 403 से भाग देकर 1 जोड़ देने पर यह 34 होगा. इसका मतलब है कि उत्तर सभा से राज्यसभा उम्मीदवार को जीतने के लिए 34 वोटों की आवश्यकता होगी.
किस राज्य में कितनी सीट खाली
इस बार राज्यसभा के 57 सीटों में चुनाव (Rajya Sabha Election) होना था, जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 11 सीट हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 6-6 सीट, बिहार में 5, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में 4-4, ओडिशा और मध्य प्रदेश में 3-3, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा में 2-2 और उत्तराखंड में 1 सीट पर चुनाव होने हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इन चेहरों पर होना है चुनाव
इस बार जिन बड़े नामों के चुनावी भाग्य का फैसला किया जाना है, उनमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल, कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक और शिवसेना के चेहरे संजय राउत प्रमुख हैं. हालांकि इन सभी नेताओं के बिना किसी हिचकिचाहट के जीतने की उम्मीद है.
कब होगा मतदान
राज्यसभा चुनावों (Rajya Sabha Election) के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके लिए वोटों की गिनती शाम 5 बजे होगी.
41 उम्मीदवार निर्विरोध जीते
हाल ही में 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनावों (Rajya Sabha Election) की घोषणा की गई थी. इसमें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था.
इन राज्यों में है मतदान
हालांकि हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को चुनाव होंगे क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या चुनाव में जाने वाली सीटों से अधिक है.