Rajasthan CM Name Will Announce Today: छत्‍तीसगढ़ और मध्‍यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री को लेकर लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं. मध्‍यप्रदेश में सीएम के तौर पर भाजपा ने जब मोहन यादव (Mohan Yadav) के नाम की घोषणा की तो हर कोई सन्‍न रह गया क्‍योंकि ये नाम दूर-दूर तक कहीं भी मुख्‍यमंत्री की रेस में शामिल नहीं था.  ऐसे में तमाम लोगों का मानना है कि मध्‍य प्रदेश की तरह राजस्‍थान में भी इस बार भाजपा किसी नए चेहरे को CM के तौर पर सामने लाकर सबको चौंका सकती है. राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आज 12 दिसंबर मंगलवार को इस राज से पर्दा उठ जाएगा. आज बीजेपी विधायक दल की होने वाली बैठक में नए सीएम का नाम घोषित किया जाएगा.

आज होगी विधायक दल की बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि राजस्‍थान चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद वहां की जनता अपने नए सीएम का इंतजार कर रही है. आज विधायक दल की बैठक का दिन है. शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी. मुख्‍यमंत्री के चुनाव के लिए पार्टी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्‍व में तीन लोगों का पर्यवेक्षक दल बनाया है जो राजस्थान के विधायकों से बात कर के मुख्यमंत्री का चुनाव करेगा. इसके लिए राजनाथ सिंह मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे और करीब पौने चार बजे तक विधायकों से बातचीत करेंगे और चार बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना होंगे.

शाम 4 बजे से होगी मीटिंग

विधायक दल की मीटिंग शाम 4 बजे से शुरू होकर 6 बजे तक चलेगी. इस बैठक में ही राजस्‍थान के सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. जिस तरह भाजपा ने छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णुदेव साय और मध्‍यप्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाकर लोगों को चौंकाया है, ऐसे में राजस्‍थान की जनता को संशय है कि कहीं इस बार राजस्‍थान में भी कोई ऐसा नया नाम सामने न आ जाए जिसके बारे में दूर-दूर तक किसी को कोई अंदाजा ही न हो.

फिलहाल मुख्‍यमंत्री की रेस में इन लोगों के नाम

  • वसुंधरा राजे सिंधिया
  • दीया कुमारी
  • किरोड़ी लाल मीणा
  • योगी बालकनाथ
  • राज्यवर्धन सिंह राठौड़
  • ओम बिरला
  • गजेंद्र सिंह शेखावत
  • सुनील बंसल
  • अश्विनी वैष्णव
  • निंबाराम