Rajathan Lok Sabha Chunav Result 2024 Latest News: राजस्थान में रोचक मुकाबला देखने को मिला है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) रुझानों में 13 सीटों पर आग चल रही है, वहीं, 1 सीट पर उसे जीत हासिल हुई है. वहीं, कांग्रेस ने 8 सीटों पर बढ़त बना ली है.

अभी तक कहां तक पहुंचा आंकड़ा

Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party - BJP 5 9 14
Indian National Congress - INC 0 8 8
Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 1 1
Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 0 1 1
Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 0 1 1
Total 5 20 25

Winning Candidate - Bharatiya Janata Party (Rajasthan)

S.No Parliament Constituency Winning Candidate Total Votes Margin
1 JAIPUR(7) MANJU SHARMA 886850 331767
2 AJMER (13) BHAGIRATH CHOUDHARY 747462 329991
3 JALORE (18) LUMBARAM 796783 201543
4 RAJSAMAND(22) MAHIMA KUMARI MEWAR 781203 392223
5 BHILWARA(23) DAMODAR AGARWAL 807640 354606

कौन जीता कौन हारा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक इलेक्शन कमीशन की तरफ से सिर्फ 1 सीट पर विजेता का नाम घोषित किया गया है. जयपुर शहर सीट से मंजू शर्मा ने जीत हासिल की है. लेकिन, सूत्रों की मानें तो ज्यादातर सीट पर विजेताओं के नाम आ चुके हैं. 

किस सीट से कौन जीता

जयपुर शहर - भाजपा की मंजू शर्मा जीतीं, कांग्रेस के प्रतापसिंह खाचरियावास हारे

राजसमंद- भाजपा की महिमा सिंह जीतीं, कांग्रेस के दामोदर गुर्जर हारे

दौसा- कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा जीते, भाजपा के कन्हैयालाल चौधरी हारे

अजमेर- भाजपा के भागीरथ चौधरी जीते, कांग्रेस के रामचौधरी हारे

करौली-धोलपुर- कांग्रेस के भजलनला जाटव जीते, भाजपा की इंदू देवी जाटव हारीं

झालावाड़- भाजपा से दुष्यंत सिंह जीते, कांग्रेस की उर्मीला जैन भाया हारीं

बीकानेर- भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल जीते, कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल हारे

चित्तौड़गढ़- भाजपा के सीपी जोशी जीते, कांग्रेस के उदयलाल आंजना हारे

जालौर-सिरोही- भाजपा के लूंबाराम चौधरी जीते, कांग्रेस के वैभव गहलोत हारे

भरतपुर- कांग्रेस की संजना जाटव जीतीं, भाजपा के रामस्वरूप कोली हारे