Rajasthan JET 2022 admit card:  राजस्थान ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Rajasthan Joint Entrance Test 2022) परीक्षा का एडमिट कार्ड (Rajasthan Joint Entrance Test 2022 Admit Card) जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड को बोर्ड के ऑफिश्यली वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय उम्मीदवारों को बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का आयेजन 19 जून को होना है. एग्जाम सुबह 11 बजे से 1 बजे तक राजस्थान के चयनित शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र का प्रवेश समय सुबह 09:30 से 10:45 तक होगा. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. ताकी वहां पहुंचने के बाद उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इस वजह से ली जाती है यह परीक्षा

बता दें कि यह ए्ग्जाम राजस्थान के राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (बीकानेर, एमपीयूएटी, उदयपुर, एसकेएनएयू, जोबनेर एयू, जोधपुर, एयू, कोटा और राजुवास, बीकानेर) द्वारा प्रस्तावित कृषि और संबद्ध विज्ञान में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस एग्जाम को लेकर अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीवारों को इसके ऑफिश्यली वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए. 

जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jetauj2022.com पर जाना होगा. यहां होमपेज पर, “उम्मीदवार लॉगिन” पर क्लिक करते ही अपना लॉगिन विवरण भर कर सबमिट करना होगा. इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड को पूरी तरह से जांच करने के बाद ही उसे डाउनलोड करें.