गरीबों को 8 रुपये में खाना खिलाएगी राजस्थान सरकार, शुरू होगी यह स्कीम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश भर में इंदिरा रसोई योजना लॉन्च करने की घोषणा की है.
राजस्थान सरकार (Rajasthan government) गरीबों को दो वक्त का भोजन मुहैया कराने के मकसद से पूरे राज्य में 'इंदिरा रसोई योजना' (Indira Rasoi Yojana) शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत गरीब लोगों को महज 8 रुपये में भोजन (food in Rs 8) उपलब्ध कराया जाएगा.
'कोई भूखा न सोए' हर एक जरूरतमंद व्यक्ति तक खाना पहुचे, इस संकल्प को साकार करने की दिशा में गहलोत सरकार 20 अगस्त इंदिरा किचन स्कीम (Indira Kitchen Scheme) लॉन्च करने जा रही है. प्रदेश के शहरी इलाकों में जरूरतमद लोगों अब राज्य सरकार रियायती दरों पर दोनों टाइम का खाना मुहैया करवाएगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश भर में इंदिरा रसोई योजना लॉन्च करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को शुद्ध और पौष्टिक नाश्ता और खाना रियायती दरों पर उपल्बध करवाया जाएगा.
सरकार ने बताया कि इस योजना पर सालाना करीब 100 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा. इस स्कीम के तहत वैन गाड़ियों के बजाए स्थाई दुकानों पर खाना मुहैया करवाया जाएगा, जो की काफी किफायती दरों पर उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
राज्य सरकार किसी एक फर्म को टैंडर नहीं देकर गैर सरकारी संगठनों की मदद से इस योजना को चलाए जाने पर विचार कर रही है.
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पतालों पर ये रसोई खोली जाएंगी जहां लोगों की अधिक उपस्थिति रहती है. भोजन में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और दिया जाएगा.