राजस्थान सरकार ने समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं और चने की सरकारी खरीद की समय सीमा तय कर दी. राज्य में समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की 29 जून तक, गेंहू की 30 जून तक खरीद जारी रहेगी. कोटा संभाग में सरसों की खरीद 12 जून को पूरी हो चुकी है जबकि, चना खरीद 22 जून तक होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली बार एक ही सीजन में 19 जून तक 2.75 लाख किसानों से 5.80 लाख मीट्रिक टन सरसों की रिकॉर्ड खरीद की गई है. जिसके बदले 2 हजार, 438 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है. वर्ष 2018 में इसी अवधि में 1.61 लाख, 952 किसानों से मात्र 4.45 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई थी, जिसके बदले 1,780 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. इस प्रकार गत सीजन की तुलना में 658 करोड़ रुपये की अधिक की सरसों की खरीद हुई है.

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि अनाज खरीद में पहली बार बायोमैट्रिक सत्यापन और एक ही मोबाइल पर एक फसल का रजिस्ट्रेशन किसानों के हित में शुरू किया गया है. जिसका नतीजा रहा कि सरसों के लिए 3.55 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया था. 20 जून तक 3.52 लाख किसानों को उनकी खरीद की तारीख पहले ही आवंटित कर दी गई, शेष 2,575 किसानों को अगले सप्ताह तक तारीख आवंटित कर उपज खरीद को सुनिश्चित कर दिया जाएगा.

राजफैड के प्रबंध निदेशक ज्ञानाराम ने बताया कि राजफै के स्तर से तहसीलवार किसानों को फायदा देने के लिये पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसके कारण एक तरफ किसानों को फायदा मिला वहीं, अच्छी तरह से सरसों की रिकॉर्ड खरीद संभव हो पाई. उन्होंने बताया कि बारदाने की किसी प्रकार से समस्या खरीद के दौरान नहीं आई. बारदाने को लेकर खरीद केन्द्रों के विशेष निगरानी की गई और किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 10 दिन का अतिरिक्त बारदाना रिजर्व में रखा गया.

 20 जून तक सरसों, चना एवं गेहूं के लिये 5 लाख 3 हजार 37 किसानों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 4.99 लाख, 512 किसानों को उपज बेचान की दिनांक आंवटित कर दी गई हैं तथा 7.28 लाख मीट्रिक टन की उपज 3 लाख, 33 हजार, 414 किसानों से खरीदी गई है, जिसकी राशि 3 हजार 12 करोड़ रुपये है.

(रिपोर्ट- आशीष चौहान/जयपुर)