राजस्थान बॉर्डर फिर होंगे सील, केवल पास से मिलेगी एंट्री, COVID-19 मामलों में तेजी
राजस्थान में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां कोविड मरीजों की कुल संख्या 11,368 हो गई है.
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस (COVID-19 Outbreak) के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने राज्य की सभी सीमाओं को सील (border seal) करने का फैसला किया है. अगले एक हफ्ते तक के लिए सभी बॉर्डर्स (borders) पर आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
केवल जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को भी बॉर्डर पार करने करने दिया जाएगा. ऐसे लोगों को भी पास (valid pass) दिखाकर एंट्री दी जाएगी. सरकारी ऑफिस के अलावा जिला मजिस्ट्रेट भी इसके लिए परमिट जारी करेंगे.
कोविड-19 मामले बढ़े
बता दें कि राजस्थान में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में आज दोपहर तक कोविड के 123 नए मामले सामने आ चुके हैं. इस तरह राजस्थान में कोविड मरीजों की कुल संख्या 11,368 हो गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Rajasthan decides to seal its borders for a week due to a rise in COVID19 cases; only those with valid passes to be allowed pic.twitter.com/51NWaBuiJP
— ANI (@ANI) June 10, 2020
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग (Rajasthan Health Department) के मुताबिक, राज्य में अब तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है.
अब तक राजधानी जयपुर (Jaipur) में सबसे ज्यादा 2400 मामले सामने आ चुके हैं जबकि सबसे कम 9 मामले बूंदी जिले में सामने आये हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी जयपुर में सर्वाधिक 118 हैं. बाड़मेर, बूंदी, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और झालावाड़ जिले ऐसे हैं जहां कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है.
केंद्रीय दल करेगा दौरा
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के हालात का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय दल राज्य का दौरा करेगा.
बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों में हाई लेबल केन्द्रीय दलों की तैनाती की है. ये दल कोविड-19 महामारी की रोकथाम में राज्यों की मदद करेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
केन्द्रीय दलों की तैनाती महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, असम, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिसा में की गई है. तीन सदस्यीय दल में दो हेल्थ एक्सपर्ट और एक सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के नोडल अधिकारी शामिल हैं.
01:18 PM IST