मुंबई और इसके आसपास के तमाम इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. इसके कारण तमाम निचले इलाकों में पानी भर गया है. बारिश के असर से सड़कों पर ट्रैफिक जाम से यातायात भी प्रभावित हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण बच्‍चे से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है और घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि उपनगरीय लोकल ट्रेन नेटवर्क सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. रेलवे ट्रैक पर अभी पानी नहीं भरा है. लेकिन मौसम विभाग ने मुंबई में शुक्रवार और शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि शुक्रवार को कोलाबा, मरीन लाइन्स, मुंबई सेंट्रल, भायखला, दादर, परेल, वर्ली, बांद्रा, कुर्ला, सायन, घाटकोपर, भांडुप, अंधेरी, मुलुंड, जोगेश्वरी, बोरीवली और दहिसर में रुक-रुक कर भारी बारिश हुई. बारिश के कारण शहर, उपनगरों, दो राजमार्गों और प्रमुख सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम के चलते यातायात बाधित हुआ, जबकि अंधेरी और दहिसर सबवे में कुछ समय के लिए पानी भर गया.

मध्य रेलवे की हार्बर लाइन के एक खंड को एहतियात के तौर पर वडाला-मानखुर्द के बीच दोपहर 2.45 बजे निलंबित कर दिया गया. बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, गुरुवार रात से सुबह 8 बजे तक मुंबई में 27.50 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 29.90 और पश्चिमी उपनगरों में 27.49 मिमी बारिश दर्ज की गई. सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक शुक्रवार को शहर में 26.24 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 25.88 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 17.74 मिमी बारिश दर्ज की गई.

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से रायगढ़, ठाणे और पालघर जैसे जिले फिलहाल रेड अलर्ट पर हैं. यहां भी आज भारी बारिश हुई. इसके कारण ठाणे और पालघर में लगातार दूसरे दिन सभी स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया गया. आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, पालघर और पुणे में अगले चार घंटों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें