दिल्ली के कई इलाकों में आज झमाझम बारिश, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
आज सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई. हल्की बारिश से AQI में थोड़ा सुधार हुआ है. इसी को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप की पाबंदियां हटा दी गई हैं. बता दें कि दिल्ली में 6 जनवरी को बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने काफी पहले ही दे दी थी.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर इन दिनों दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. इसके कारण दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आज सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई. हल्की बारिश से AQI में थोड़ा सुधार हुआ है. इसी को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप की पाबंदियां हटा दी गई हैं. बता दें कि दिल्ली में 6 जनवरी को बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने काफी पहले ही दे दी थी.
दिल्ली में आज बारिश फिर कोहरा
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से ठंड और कोहरे का प्रकोप था. इसके चलते एक तरफ सड़कों पर वाहनों की रफ्तार को थम गई है, वहीं हर दिन फ्लाइट्स और ट्रेनें भी इसके कारण प्रभावित हो रही हैं. हालांकि रविवार को तेज धूप निकलने के बाद आज सुबह कोहरे से राहत मिली. आज सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा था, लेकिन सर्द हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज बौछारों के साथ सर्द हवाएं चलने का अनुमान है. इसके बाद फिर से अगले 4 दिन कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा.
11 और 12 जनवरी को बारिश का अनुमान
IMD के अनुसार दिल्ली में 7 जनवरी को Moderate Fog रहेगा. 8 जनवरी को घना कोहरा होने की उम्मीद है. इसके बाद 9 और 10 जनवरी को फिर से मध्यम कोहरा होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर से बारिश हो सकती है या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है.