Rahul Gandhi with Uber Driver: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें गिग वर्कर्स के लिए ठोस नीतियां बनाकर न्याय सुनिश्चित करेंगी तथा विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) संघर्ष के साथ इन नीतियों का देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा. 'गिग वर्कर्स' उन श्रमिकों को कहा जाता है जिनका काम अस्‍थायी होता है. 

राहुल गांधी ने की उबर की सवारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उबर कैब की सवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट किया जिसमें वह वाहन चालक सुनील उपाध्याय से उनके अनुभव एवं परेशानियों के बारे में जानकारी लेते देखे जा सकते हैं. 

 

कैब ड्राइवर्स की समस्याओं का लिया जायजा

राहुल गांधी ने कहा, "आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम - यह है भारत के गिग वर्कर्स की व्यथा. सुनील उपाध्याय जी के साथ एक उबर यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के कैब ड्राइवर और डिलेवरी एजेंट जैसे गिग वर्कर्स की समस्याओं का जायज़ा लिया." 

'न कोई बचत- न कोई भविष्य'

उन्होंने आगे कहा कि 'हैंड टू माउथ इनकम' (किसी तरह गुजा़रे लायक आमदनी) में इनका गुज़ारा तंगी से चल रहा है तथा न कोई बचत होती है और न ही परिवार के भविष्य का कोई आधार है. इनकी समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोस नीतियां बना कर न्याय करेंगी और ‘इंडिया’ गठबंधन पूरे संघर्ष के साथ इन नीतियों का देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा."