Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: बेंगलुरु के एक कोर्ट ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) और भारत जोड़ो (Bharat Jodo) के ट्विटर हैंडल को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने का आदेश दिया है. कांग्रेस पार्टी (Congress) के खिलाफ यह आदेश फिल्म KGF 2 के साउंड रिकॉर्ड का अवैध रूप से इस्तेमाल पर दिया है. म्यूजिक कंपनी MRT Music ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ यशवंतपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराया था.

क्या है मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायत में कहा गया है कि कॉपीराइट एक्ट के सेक्शन 63 के तहत आरोपी की उपरोक्त गैरकानूनी कार्रवाई एक अपराध है. यह भी एक गंभीर अपराध है, जो वास्तविक रूप से इसे वास्तविक रूप में पेश करने के इरादे से एक गलत इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाने की राशि है और इस तरह बड़े पैमाने पर जनता को धोखा देता है.

शिकायत में आगे कहा गया है कि प्रत्येक कॉपीराइट कंटेंट को अवैध रूप से संग्रहीत, होस्ट, डाउनलोड, साइडलोड, अपलोड किया गया है और इस प्रकार कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के अनुसार ध्वनि रिकॉर्डिंग और दृश्य-श्रव्य सामग्री की उल्लंघनकारी प्रतियां बनाई गई हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें