PVR Cinemas: कोरोना में घर बैठे सभी लोग सिनेमा हॉल, दोस्तो के साथ मस्ती, पॉपकॉर्न को काफी मिस कर रहे थे. एंटरटेनमेंट की दुनिया का सही से आनंद नहीं ले पा रहे थे. लॉकडाउन लगने के बाद सभी OTT प्लेटफॉर्म पर ही फिल्म देख रहे थे. लेकिन लॉकडाउन में कुछ ढ़ील देने के बाद सिनेमाघरों समते कई चीज़ें शर्तों के साथ खुलती गईं. ऐसे में अगर आप थिएटर जाकर फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो आपको बता दें PVR Cinemas सभी के लिए फ्री में फिल्म देखने का मौका लेकर आया है. इस ऑफर के तहत पीवीआर ग्राहकों को मुफ्त में टिकट बांट रहा है. लेकिन इसके लिए पीवीआर ने एक शर्त रखी है.

ग्राहकों के लिए JAB ऑफर शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब PVR सिनेमा ने भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ शर्त सोच समझकर रखी होगी. जी हां मूवी टिकट केवल उन लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है. (PVR ka offer kab tak hai) बता दें कि लोग अधिक से अधिक मात्रा में वैक्सीन लगवाएं इस कारण यह ऑफर लाया गया है. इस ऑफर का नाम JAB रखा गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

फ्री में फिल्म देखने का कब तक मिलेगा फायदा

PVR JAB का ऑफर ग्राहक 12 अगस्त से उठाना शुरू कर सकते हैं. इसे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुड्डुचेरी को छोड़कर अन्य सभी राज्यों के हर पीवीआर सिनेमा में लागू किया जा रहा है. क्योंकि इन राज्यों में पीवीआर को खोलने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है. (PVR Free movie tickets in which State) नए ग्राहकों के लिए ऑफर्स के अलावा पीवीआर की योजना अपने 1.1 करोड़ पीवीआर प्रिविलेज ग्राहकों को टिकट और खाने पर खर्च दोनों के लिए 2X अंक अर्जित करने का मौका देने की है. इससे पीवीआर के लॉयल ग्राहकों को फायदा मिलेगा.

फ्री में कैसे बुक करें टिकट

यह ऑफर किसी भी भाषा, जॉनर की सभी फिल्मों पर मान्य है. मूवी देखने वालों को दूसरे टिकट पर 150 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध है. अगर आप मुफ्त टिकट (Free Movie Ticket) प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप पीवीआर वेबसाइट, मोबाइल ऐप और सिनेमाघरों के अलावा BookMyShow पर भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं.

टिकट के साथ Popocorn का फ्री में उठाएं आनंद

वैक्सीन की दोनों डोज (Corona Vaccination Dose) लेने वाले लोगों को फ्री टिकट अपने नजदीकी पीवीआर में तो मिलेगी ही. (Who Can Buys Free Movie ticket) साथ ही ऐसे लोगों को दो हफ्ते के दौरान एक और पॉपकॉर्न टब की खरीद पर फ्री पॉपकॉर्न भी मिलेगा. बता दें कि यह सभी फायदे केवल उन लोगों को ही दिए जाएंगे, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हों.