Punjab Board exam 2021: पंजाब में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द, नई तारीखों का ऐलान
कोरोना महामारी के फिर से सक्रिय होने के कारण पंजाब में बोर्ड एग्जाम को एक महीने आगे बढ़ा दिया है.
राज्य में 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी, अब 20 अप्रैल से शुरू होंगी. (प्रतीकात्मक)
राज्य में 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी, अब 20 अप्रैल से शुरू होंगी. (प्रतीकात्मक)
PSEB Board Exam 2021: पंजाब सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव किया है. पंजाब शिक्षा विभाग के मुताबिक, 9 अप्रैल से शुरू होने वाले 10वीं बोर्ड एग्जाम और 22 मार्च से होने वाले 12वीं के एग्जाम को आगे के लिए टाल दिया गया है. इन एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है.
राज्य शिक्षा विभाग के मुताबिक, पंजाब में अब 10वीं के बोर्ड एग्जाम 4 मई से 24 मई तक आयोजित किए जाएंगे. 12वीं के बोर्ड एग्जाम 20 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित किए जाएंगे. बोर्ड एग्जाम की नई डेट शीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के फिर से सक्रिय होने के कारण बोर्ड एग्जाम को एक महीने आगे बढ़ा दिया है. राज्य में 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी, अब 20 अप्रैल से शुरू होंगी. 10वीं के एग्जाम 9 अप्रैल से शुरू होने थे जो किए अब 4 मई से आयोजित होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Punjab Education Department has postponed exams of Class 10 & Class 12 exams that were scheduled to begin from April 9 & March 22, respectively. Now, Class 10 board exams will be held b/w May 4 & May 24 and Class 12 exams will be held b/w April 20 & May 24.
— ANI (@ANI) March 15, 2021
पंजाब बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक जनक राज महरोक ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
बोर्ड एग्जाम (PSEB Board Exam) से जुड़ी अधिक जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट pseb.ac.in पर अपलोड कर दी गई है. पंजाब कोरोना के बढ़ेत मामलों को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है.
10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की नई डेटशीट देखने के लिए आप pseb.ac.in लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:06 PM IST