टमाटर बेचकर किसान बना करोड़पति, महीने भर में कमाए 2.8 करोड़ रुपये
Farmers Earn Crore by Selling Tomatoes: टमाटर के बढ़ते दाम से हर कोई परेशान था. लेकिन वहीं बढ़ते दाम को लेकर महाराष्ट्र के पुणे जिले के किसान काफी खुश है.
Farmers Earn Crore by Selling Tomatoes: टमाटर के बढ़ते दाम से हर कोई परेशान था. लेकिन वहीं बढ़ते दाम को लेकर महाराष्ट्र के पुणे जिले के किसान काफी खुश है. पुणे के इस किसान ने देश भर में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच टमाटर बेचकर ₹2.8 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
टमाटर बेचकर कमाया करोड़ो
ईश्वर नामक किसान ने बताया, "मैंने 12 एकड़ में टमाटर लगाया है, अभी तक मैंने इस साल 2.8 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस साल मुझे 3.5 करोड़ रुपए तक का फायदा होने की उम्मीद है. बारिश के कारण टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे. लेकिन इससे अब आम आदमी को काफी राहत मिली है. टमाटर की थोक कीमत में 29 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. NCCF ने दिल्ली-NCR में 80 रुपए प्रति किलो टमाटर बिक्री शुरू की है. दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मोबाइल वैन के जरिए टमाटर की बिक्री कर रही है. जल्द ही दाम कम होने की उम्मीद उपभोक्ता मामले मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक टमाटर की थोक कीमत ₹10,750 के उच्चतम स्तर से गिरकर ₹7,575/ क्विंटल हो गई है. NAFED भी बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है. जल्द नई फसलों की आवक और मौसम ठीक होने के साथ दामों में और कमी की उम्मीद है. कहां मिलेंगे सस्ते टमाटर एनसीसीएफ ने राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 100 केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से टमाटर बेचने की योजना बनाई है. वह दिल्ली-एनसीआर में 400 'सफल' खुदरा दुकानों के जरिये टमाटर बेचने के लिए मदर डेयरी के साथ बातचीत कर रहा है. उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम रही जबकि अधिकतम दर 250 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 25 रुपये प्रति किलोग्राम रही.