PSEB 12th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB 12th Result 2022) आज सोमवार 27 जून को बोर्ड की रिजल्ट की घोषणा करने वाला था. पंजाब बोर्ड की कक्षा 12 की टर्म 2 परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी होने से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है. आज दोपहर तीन बजे रिजल्ट की घोषणा होनी थी, जिसे अब आगे के लिए टाल दिया गया है. रिजल्ट डेट को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल करीब 3 लाख छात्रों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा (PSEB 12th exam 2022) में हिस्सा लिया था. जो बेसब्री के साथ अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान कई राज्यों के बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है. ऐसे में पंजाब बोर्ड भी जून के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट का ऐलान करने वाली थी और इसके लिए 27 जून का डेट फाइनल किया गया था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

पास होने के लिए इतने नंबर लाने जरूरी

पंजाब बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए. इससे कम नंबर होने पर छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर का आयोजन किया जाता है. जहां दोबारा पेपर देकर वो पास हो सकते हैं. पिछले साल कोरोना वायरस के भयावह प्रकोप के कारण पंजाब बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी, छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया गया था.

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा. 

यहां होम पेज पर दिख रहे PSEB 10th, 12th Term 2 Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा. 

छात्रों के सामने एक नया पेज खुल जाएगा. 

यहां रोल नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरकर सम्बिट करना होगा. 

इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगी. 

मैसेज के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

पंजाब बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देखा जा सकता है. फोन के एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले PB12 <रोल नंबर> टाइप कर 5676750 पर भेजना होगा. इसके कुछ सकेंड बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.