PM Modi Kedarnath Visit: PM Modi Kedarnath Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान केदारनाथ धाम के गर्भगृह में  विशेष पूजा की गयी. भगवान शंकर के वाहन नंदी को प्रणाम करते हुए प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह से बाहर निकले.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे

विशेष पूजा के बाद पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद पीएम आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन करेंगे. वे यहां पूजा-अर्चना करने के बाद 3400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. केदारनाथ में ये दौरा पीएम का छठवां दौरा है. इस दौरान पीएम आज पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

खास ड्रेस में दिखे पीएम मोदी

केदारनाथ के दौरे के दौरान पीएम ने हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस को हिमाचल के चंबा की एक महिला ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया था.

केदारनाथ रोपवे परियोजना का होगा शिलान्यास

पीएम पूजा करने के बाद 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. यह रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा, जो गौरीकुंड से केदारनाथ से जोड़ेगा. अभी यह दूरी तय करने में करीब छह घंटे का समय लगता है. रोपवे बनने के बाद यह यात्रा 30 मिनट में पूरी हो सकेगी.

पीएम मोदी का कार्यक्रम

केदारनाथ यात्रा के दौरान पीएम मोदी यहां समाधि पर जाएंगे और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. साथ ही वह नए मंदाकिनी आस्था पाठ और सरस्वती आस्था पाठ का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री पहली बार बॉर्डर के आखिरी गांव माणा तक जाएंगे. जहां पर माणा गांव के लोगों से मुलाकात करेंगे. साथ ही विलेज प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देंगे. इसके बाद वे  बद्रीनाथ जाएंगे.