'मन की बात' में बोले PM मोदी- भारत में बनी चीजों का दुनिया में डंका, 30 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट ऐतिहासिक
PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आर्थिक प्रगति की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है. एक समय था जब भारत से निर्यात का आंकड़ा 100 अरब, कभी 150 अरब, कभी 200 अरब हुआ करता था. अब भारत 400 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.
PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी 27 मार्च को मन की बात कार्यक्रम (Mann ki baat Program) के 87वें संस्करण को संबोधित किया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत की ओर से किए जाने वाले एक्सपोर्ट और कई अहम मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि, 'मेरे प्यारे देशवासियों बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया.'
भारत से निर्यात का आंकड़ा बढ़ा- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आर्थिक प्रगति की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है. पीएम ने कहा कि एक समय था जब भारत से निर्यात का आंकड़ा 100 अरब, कभी 150 अरब, कभी 200 अरब हुआ करता था.अब भारत 400 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.
भारत ने 30 लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य हासिल किया- PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया. भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है.
भारत की क्षमता का हुआ विकास
PM ने कहा कि आपने सुना होगा कि भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपये की एक्सपोर्ट का टारर्गेट हासिल किया है. पहली बार सुनने में लगता है कि ये अर्थव्यवस्था से जुड़ी बात है, लेकिन ये अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा, भारत के सामर्थ्य, भारत की क्षमता से जुड़ी बात है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं- PM
पीएम ने कहा कि देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं. जब संकल्पों के लिए दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो वो संकल्प, सिद्ध भी होते हैं और आप देखिये, किसी व्यक्ति के जीवन में भी तो ऐसा ही होता है.
हिमाचल और उत्तराखंड में पैदा हुए अनाज की पहली खेप डेनमार्क को निर्यात हुई- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड में पैदा हुए मिलेट्स मोटे अनाज की पहली खेप डेनमार्क को निर्यात की गयी. आंध्र प्रदेश के कृष्णा और चित्तूर जिले के बंगनपल्ली और सुवर्णरेखा आम, दक्षिण कोरिया को निर्यात किए गए.
अब विदेश जा रहे देश के कोने-कोने से प्रोडक्ट्स- PM
पीएम ने कहा कि देश के कोने-कोने से नए-नए प्रोडक्ट अब विदेश जा रहे हैं. असम के हैलाकांडी के लेदर प्रोडक्ट हों या उस्मानाबाद के हथकरघा, बीजापुर की फल-सब्जियां हों या चंदौली का काला चावल, सबका निर्यात बढ़ रहा है.
GeM पोर्टल से सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी- PM
PM ने कहा कि यह लिस्ट बहुत लंबी है और जितनी लम्बी ये लिस्ट है, उतनी ही बड़ी Make in India की ताकत है. उतना ही विराट भारत का सामर्थ्य है और सामर्थ्य का आधार है. हमारे किसान, हमारे इंजीनियर, हमारे लघु उद्यमी, हमारा MSME सेक्टर, ढेर सारे अलग-अलग व्यवसाय के लोग, ये सब इसकी सच्ची ताकत हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में GeM पोर्टल के जरिए सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी हैं.
देश के कोने-कोने से करीब-करीब सवा-लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है. उन्होंने कहा कि अब छोटे से छोटा दुकानदार भी GeM पोर्टल पर सरकार को अपना सामान बेच सकता है. यही तो नया भारत है. ये न केवल बड़े सपने देखता है, बल्कि उस लक्ष्य तक पहुंचने का साहस भी दिखाता है. इसी साहस के दम पर हम सभी भारतीय मिलकर आत्मनिर्भर भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे.
126 साल के बाबा शिवानंद जी की फुर्ती देखकर हर कोई हुआ हैरान- PM
PM ने कहा कि हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरुर देखा होगा. 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही, वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे. मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर बार-बार प्रणाम किया.
बाबा शिवानंद जी की फिटनेस और उनकी उम्र, दोनों चर्चा का विषय- PM
पीएम ने कहा कि 126 वर्ष की आयु और बाबा शिवानंद की फिटनेस, दोनों आज देश में चर्चा का विषय है. मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से चार गुना कम आयु से भी ज्यादा फिट हैं.
सात अप्रैल को मनाएंगे ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’- PM
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी संस्कृति में सबको 100 वर्ष के स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी जाती हैं. हम सात अप्रैल को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाएंगे. आज पूरे विश्व में हेल्थ को लेकर भारतीय चिंतन चाहे वो योग हो या आयुर्वेद इसके प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है.’
आयुष उद्योग के बाजार में भी हो रही बढ़ोतरी- PM
पीएम मोदी ने कहा कि आयुष उद्योग (Ayush Industry) का बाजार भी लगातार बड़ा हो रहा है. छह साल पहले आयुर्वेद से जुड़ी दवाइयों का बाजार 22 हजार करोड़ रुपये के आसपास का था. आज आयुष विनिर्माण उद्योग (Ayush Manufacturing Industry) एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपये के आसपास पहुंच रहा है.
स्वास्थ्य का सीधा संबंध स्वच्छता से जुड़ा है- PM
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का सीधा संबंध स्वच्छता से जुड़ा है. महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले स्वच्छाग्रही चंद्रकिशोर पाटिल जी.. इसी तरह, एक और स्वच्छाग्रही उड़ीसा में पुरी के राहुल महाराणा हैं. राहुल हर रविवार को सुबह-सुबह पुरी में तीर्थ स्थलों के पास जाते हैं और वहां प्लास्टिक कचरा साफ करते हैं. वो अब तक सैकड़ों किलो से प्लास्टिक का कचरा और गंदगी साफ कर चुके हैं.
कुओं-बावड़ियों के संरक्षण के लिए ‘जल मंदिर योजना’ ने निभाई बड़ी भूमिका- PM
पीएम ने कहा कि मैं तो उस राज्य से आता हूं. जहां पानी की हमेशा बहुत कमी रही है. गुजरात में इन बावड़ी (Stepwells) को वाव कहते हैं. गुजरात जैसे राज्य में वाव की बड़ी भूमिका रही है. इन कुओं या बावड़ियों के संरक्षण के लिए ‘जल मंदिर योजना’ ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.