PM Modi Diwali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दीपों का त्योहार दिवाली मनाने के लिए करगिल पहुंच गए हैं. पीएम मोदी एलएसी पर सीमा के प्रहरियों के साथ दिवाली मनाएंगे. बता दें कि यह लगातार 9वां साल है, जब पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं. 9 साल से सेना के साथ मना रहें दिवाली साल 2014 में पीएम बनने के बाद से ही वो सीमा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाते रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में की पूजा अर्चना पीएम मोदी ने रविवार को अयोध्या में दीपोत्सव में हिस्सा लिया था. यहां करीब पौने 16 लाख दीये जलाए गए थे. मोदी ने दीपोत्सव से पहले भगवान रामलला की पूजा अर्चना भी की. उन्होंने अयोध्या पहुंचते ही सबसे पहले रामलला के दर्शन किए और फिर राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखी. उन्होंने रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में वन से लौटे भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया. उन्होंने अयोध्या के भारत की महान संस्कृति का प्रतिबिंब बताया.