PM Narendra Modi जून में जाएंगे अमेरिका, राष्ट्रपति Joe Biden व्हाइट हाउस में करेंगे मेहमान नवाजी
PM Narendra Modi US official state visit: पीएम नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका के आधिकारिक दौरे में जाएंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन उनकी मेजबानी करेंगे. द व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है.
PM Narendra Modi US official state visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका के दौरे में जाएंगे. द व्हाइट ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. द व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे. 22 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएस की प्रथम महिला जिल बाइडन पीएम के लिए आधिकारिक स्टेट डिनर का आयोजन करेंगे.
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के.जीन पियरे ने एक बयान जारी करके यात्रा की घोषणा की. बयान में कहा गया, ‘‘ आगामी यात्रा अमेरिका तथा भारत के बीच गहरी एवं नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी, साथ ही अमेरिकियों और भारतीयों को जोड़ने वाले गर्मजोशी भरे संबंधों को भी मजबूत करेगी. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से स्वतंत्र, मुक्त, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता और मजबूत होगी. दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र तथा लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे'
पीएम नरेंद्र मोदी का पहला राजकीय अमेरिका दौरा
पीएम मोदी का ये पहला आधिकारिक अमेरिका दौरा होगा. इससे पहले पीएम मोदी छह बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं लेकिन, ज्यादातर बार वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की सालाना बैठक में हिस्सा लेने या दूसरे बहुराष्ट्रीय फोरम में हिस्सा लेने के लिए जाते हैं. पीएम मोदी ने आखिरी बार साल 2021 में अमेरिका का दौरा किया था. आपको बता दें कि साल 2015 गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अमेरिका का आधिकारिक राजकीय दौरा करने वाले डॉ. मनमोहन सिंह आखिरी प्रधानमंत्री थे. साल 2009 में पीएम मनमोहन सिंह ने अमेरिका का दौरा किया था. तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में उनके लिए डिनर की मेजाबनी की थी. वहीं, पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ आखिरी मुलाकात इंडोनेशिया की राजधानी बाली में जी 20 समिट के दौरान हुई थी. इस समिट में भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिली थी.