प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘इंडिया आइडियाज समिट’ (India Ideas Summit) को संबोधित किया. सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने विदेशी निवेशों को भारत में निवेश करने का आमंत्रण देते हुए कहा कि भारत में निवेश का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इंडिया आइडियाज समिट की मेजबानी अमेरिका-भारत व्यवसाय परिषद (USIBC) ने की है. इस साल परिषद के गठन की 45वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस साल ‘इंडिया आइडियाज समिट’ की थीम ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है.

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने अपने संबोधन की शुरूआत यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल को धन्यवाद देते हुए कही. उन्होंने कहा, 'मैं 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करने के लिए यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल को धन्यवाद देता हूं. मैं काउंसिल की 40वीं वर्षगांठ पर USIBC को भी बधाई देता हूं. पिछले दशकों में, यूएसआईबीसी ने भारतीय और अमेरिकी कारोबार को करीब लाने का काम किया है.'

उन्होंने कहा कि हम सभी इस बात से सहमत हैं कि दुनिया को बेहतर भविष्य की आवश्यकता है. और हम सभी को मिलकर इस भविष्य को आकार देना है. मेरा विश्वास है कि भविष्य के लिए हमारा नजरिया मुख्य रूप से मानव केंद्रित होना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने अन्य देशों के निवेशकों का भारत में निवेश के लिए आह्ववान करते हुए कहा कि भारत में निवेश के तमाम अवसर हैं. कृषि, फूड प्रोसेसिंग, ऊर्जा, विमानन, रक्षा, अंतरीक्ष समेत तमाम सेक्टरों में निवेश करने और आगे बढ़ने के तमाम अवसर है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उन्होंने कहा कि भारत में विदेशी निवेशकों को सरल और सुगम माहौल मुहैया कराने के साथ कई स्तरों पर राहत भी प्रदान की जा रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि कारोबार सुगमता यानी 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के मामले में भारत लगातार उपलब्धी हासिल कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के प्रति आशावाद है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत लोगों को काम करने का खुला माहौल, अवसर और तमाम विकल्पों का सही तालमेल मुहैया करता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक खुला और सुधार उन्मुख बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. इन सुधारों में पारदर्शिता, डिजिटलीकरण, अधिक से अधिक नवाचार और नीतिगत स्थिरता शामिल हैं.