राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल 11 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से करेंगी सम्मानित, पीएम नरेंद्र मोदी बच्चों से करेंगे बातचीत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) सोमवार, 23 जनवरी को विज्ञान भवन में पुरस्कार वितरण समारोह में 11 स्पेशल बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) प्रदान करेंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) सोमवार, 23 जनवरी को विज्ञान भवन में पुरस्कार वितरण समारोह में 11 स्पेशल बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) प्रदान करेंगी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार, 24 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले बच्चों के साथ बातचीत करेंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भी 24 जनवरी को राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई की उपस्थिति में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले बच्चों के साथ बातचीत करेंगी और उन्हें उनकी संबंधित श्रेणियों में उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए बधाई देंगी.
5 से 18 साल के बच्चों को 6 अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है पुरस्कार
भारत सरकार (Government of India) बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) पुरस्कार प्रदान करती है. ये पुरस्कार 5 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों को 6 अलग-अलग कैटेगरी- कला और संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, शैक्षिक, सामाजिक सेवा और खेल में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है, जो राष्ट्रीय मान्यता के पात्र हैं. PMRBP के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक (Medal) और एक प्रमाणपत्र (Certificate) के साथ 1 लाख रुपये का नकद (1 Lakh Rupees Cash) पुरस्कार भी दिया जाता है.
पुरस्कार पाने वाले कुल 11 बच्चों में से 5 लड़कियां
इस साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देश के सभी क्षेत्रों से चुने गए 11 बच्चों को कला और संस्कृति में 4, वीरता के लिए 1, नवाचार के लिए 2, समाज सेवा के लिए 1 और खेल के लिए 3 पुरस्कार दिए जा रहे हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले कुल 11 बच्चों में से 6 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं.