हमारे देश में आज भी कई ऐसे घर हैं जहां रसोई गैस उपलब्ध नहीं है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत देश की सभी एपीएल, बीपीएल तथा राशन कार्ड धारक महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध कराई जाएगी. केंद्र सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है. 

क्या है योजना में प्रावधान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी BPL, APL और राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को 1600 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022 का लक्ष्य देश के सभी घरों तक एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

 

ये लोग उठा सकते हैं फायदा 

1. वह सभी लोग जो SECC 2011 के अंतर्गत लिस्टेड हैं

2. प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के सभी लाभार्थी 

3. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग

4. अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लोग

5. वनवासी

6. अधिकांश पिछड़ा वर्ग 

7. द्वीप, नदी के द्वीपों पर रहने वाले लोग

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर

बीपीएल राशन कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

नगर पालिका अध्यक्ष (शहरी क्षेत्र)/ पंचायत प्रधान (ग्रामीण क्षेत्र) द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र

पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र)

निवास प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

जन धन बैंक खाता विवरण/ बैंक पासबुक

निर्धारित प्रारूप में 14 पॉइंट्स की डिक्लेरेशन जो कि आवेदक द्वारा हस्ताक्षर की गई हो

पात्रता 

1. आवेदक महिला होनी चाहिए 

2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो

3. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए

4. आवेदक के पास बैंक में खाता होना जरूरी है 

5. आवेदनकर्ता के पास पहले से एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए