प्रधानमंत्री आवास योजना: बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों को मिलेगा पुरस्कार
Pradhanmantri Awas Yojana: सरकार ने अब तक करीब 15 लाख घरों का निर्माण कराया है. इस योजना के तहत 2015 से 2022 के बीच करीब एक करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी क्षेत्र) के क्रियान्वयन और नवीन प्रौद्योगिकी का उपयोग करके बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है. सरकार की ओर से यह फैसला ऐसे समय किया गया है जब सरकार ने अब तक करीब 15 लाख घरों का निर्माण कराया है. इस योजना के तहत 2015 से 2022 के बीच करीब एक करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रोत्साहित करना है मकसद
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह पुरस्कार तय अवधि के भीतर लाखों लोगों के घर के सपने को साकार करने और बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से है. मंत्रालय के मुताबिक, निर्माण, सामुदायिक गतिशीलता, झुग्गी पुनर्विकास, नीतिगत पहल, परियोजना निगरानी समेत अन्य में नवीन प्रौद्योगिकी के प्रयोग के लिए कुछ विशेष श्रेणी के पुरस्कार भी रखे गए हैं.
फाइल फोटो - रॉयटर्स
रैंकिंग हर महीने सार्वजनिक होगी
बयान में कहा गया, "हितधारकों के बीच प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की रैंकिंग हर महीने सार्वजनिक की जाएगी." मंत्रालय ने कहा कि विजेताओं को राष्ट्रीय आयोजन के दौरान जून महीने में पुरस्कार दिया जाएगा. बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन ने शहरी क्षेत्रों में 1 करोड़ घरों की मांग के मुकाबले 73 लाख घरों की स्वीकृति दी है. जिनमें से करीब 39 लाख घर निर्माण के विभिन्न चरणों में है जबकि करीब 15 लाख बन कर तैयार हो चुके हैं.
(इनपुट एजेंसी से)