Howdy Modi: पीएम मोदी ने 50 हजार भारतीयों से कही ये बातें, ट्रंप ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Sep 23, 2019 10:45 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) को संबोधित किया. इसमें PM Modi यहां के NRG स्टेडियम में 50,000 से भी अधिक भारतीयों से रू-बरू हुए. खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने दमदार तरीके से भारत को पेश किया और कई बातें कहीं.