देश में बिजली संकट गहरा सकता है. आने वाले दिनों में देश में पूरी तरह बिजली गायब होने का खतरा है. खासकर त्योहारों पर आपके घर की बत्ती गुल हो सकती है. दरअसल, देश के 122 पावर प्लांट में कोयले की भारी किल्लत हो गई है. 10 प्लांट ऐसे हैं जहां कोयला पूरी तरह खत्म हो चुका है. वहीं, कुछ प्लांट में 3 दिन का कोयला बचा है. कोयला कंपनियां जरूरत के मुताबिक कोयला नहीं निकाल पा रही हैं. अगर हालात पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो निश्चित ही बिजली की कमी झेलनी पड़ सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं हुआ सुधार

जून के महीने में कोयले की कमी की बात सामने आई थी. लेकिन, बारिश खत्म होने के बाद कोयले की आपूर्ति में सुधार नहीं हो पा रहा है. कोयले की कमी के चलते पावर प्लांट में बिजली बनाने में दिक्कत हो रही है. देश के 122 पावर प्लांट में से 46 पावर प्लांट में सिर्फ 3 दिन का कोयले का स्टॉक बचा है. वहीं, 20 पावर प्लांट ऐसे हैं जिनके पास 6 दिन का कोयले है. कोयला सचिव ने कोयले की कमी को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है. कोयला सचिव ने कोल इंडिया के सीएमडी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि ऐसे हालात में सप्लाई बढ़ाने की जरूरत है. रोजाना कोयला सप्लाई में 20 लाख टन बढ़ोतरी की जरूरत है.

बढ़ सकता है कोयला आयात

कोल इडिया और बिजलीघरों के पास भंडार ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर पहुंचने तथा औद्योगिक मांग में वृद्धि के बीच भारत का कोयला आयात इस साल 16.4 करोड़ टन पहुंच जाने का अनुमान है. इससे पहले कोयला आयात 15.8 करोड़ टन रहने का अनुमान था. दुनिया की प्रमुख रिसर्च कंपनी वूड मैकेन्जी की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले महीनों में भारत के हाजिर बाजार में कोयला तथा बिजली दोनों की बाजार कीमत मजबूत रहने की संभावना है. इसका कारण लगातार औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि से मांग बढ़ रही है जबकि आपूर्ति तंग बनी हुई है.

ये हैं बिजली बचाने के कुछ TIPS

अच्छी BEE रेटिंग वाले प्रोडक्ट खरीदें

बिजली की खपत को कम करने और बढ़ते बिल को कम करने के लिए आप अपने घर में जो भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं उनकी BEE (ब्युरो ऑफ एनर्जी एफिशियन्सी) रेटिंग जरूर चेक करें. इन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की BEE रेटिंग की तुलना ऑनलाइन भी की जा सकती है. जिस कंपनी के प्रोडक्ट की BEE रेटिंग 5 स्टार या 4 स्टार हो उनका ही इस्तेमाल करना चाहिए.

घर में इस्तेमाल करें LED बल्ब

बिजली की खपत को कम करने के लिए उपभोक्ता को भी कदम उठाने होंगे. इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनसे बिजली बचाई जा सकती है. LED बल्ब कम बिजली की खपत में ज्यादा रोशनी देते हैं और चलते भी ज्यादा हैं. LED बल्ब आप ऑनलाइन खरीद सकते है. इसके अलावा भारत सरकार की 'उजाला योजना' के जरिए भी सस्ती दरों पर इन बल्ब को खरीदा जा सकता है.

इलेक्ट्रिसिटी रेट स्लैब को जाने

अधिकतर लोगों के यह नहीं पता होगा कि आप जो बिजली खर्च करते हैं तो उसका बिल कैसे चुकाते हैं. दरअसल, बिजली यूनिट की संख्या के आधार पर प्रति यूनिट की कीमत भी अलग-अलग होती है. यदि आप एक सीमा से कम बिजली खर्च करते है तो प्रति यूनिट दर कम हो जाती है और उस सीमा से ज्यादा खर्च करने पर ज्यादा चुकाना होगा.