Power Grid bribery case: सीबीआई ने टाटा प्रोजेक्ट्स के 6 सीनियर ऑफिसर्स को अरेस्ट कर लिया है. इनमें एग्जिक्यूटिव वीपी देशराज पाठक और असिस्टेंट वीपी आर.एन.सिंह और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के ईडी बी.एस.झा शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी रिश्वतखोरी के आरोप में हुई है. सीबीआई ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में छापेमारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस डेवलपमेंट को कन्फर्म किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

93 लाख रुपये भी जब्त 

खबर के मुताबिक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के ईडी बी.एस.झा के पास से 93 लाख रुपये भी जब्त कर लिया गया है. इस मामले में टाटा प्रोजेक्ट्स के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने सभी कारोबारी लेनदेन में मजबूत मानदंडों का पालन करते हैं और उसी पर किसी भी समझौते के लिए जीर टॉलरेंस रखते हैं. हम संबंधित अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें