Power Crisis: हरियाणा में लगातार गहरा रहे बिजली संकट के चलते लोग परेशान हैं. हालांकि अभी गर्मी की चरम सीमा आनी बाकी है, लेकिन जो हालात बन रहे हैं वह अच्छे खासे इंसान को बेहाल करने के लिए काफी है. यहां पानीपत थर्मल यूनिट से पूरी बिजली उत्पादन होने के बावजूद संकट गहरा रहा है. विभाग द्वारा लगातार अघोषित पावर कट किए जा रहे हैं जिससे लोगों का दिन का चैन और रातों की नींद हराम हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली की पर्याप्त सप्लाई नहीं

बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद गोयल ने बताया कि पानीपत जिले को बिजली की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है. जिसकी वजह से जो बिजली मिल रही है उसको क्लॉक वाइज हर जगह देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि हम बिजली के कट नहीं लगाएंगे तो फ्रीक्वेंसी का स्तर गिर जाएगा जिससे पावर प्लांट बैठ सकता है. इसी वजह से पावर कट किए जा रहे हैं.

विनोद गोयल ने बताया कि जिले के पानीपत में शहरी और ग्रामीण इलाकों में 82 लाख पर यूनिट बिजली की खपत है. गर्मी ज्यादा होने से पिछले साल की तुलना में इस साल बिजली की डिमांड बढ़ रही है. इसकी सप्लाई कब तक ठीक तरीके से हो सकेगी इसके बारे में वो साफ-साफ जवाब नहीं दे सके.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

9000 मेगावाट तक पहुंच जाती है डिमांड

बता दें कि पानीपत थर्मल प्लांट में 6,7,8 नंबर 3 यूनिट चल रही है जिसमें 710 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. हरियाणा में बिजली को तीन भागों भागों में विभाजित किया गया है. एक जो बिजली बनाती है, उसके बाद बिजली को आगे डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है. उसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन से घरों में और दुकानों में बिजली सप्लाई होती है. हरियाणा में उत्तर और दक्षिण विद्युत बिजली विभाग के द्वारा बिजली दी जाती है. जिसमें दक्षिण का हिसार में और उत्तर का सेक्टर 6 पंचकूला में मुख्य कार्यालय है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा में 6000 से 7000 मेगावाट बिजली की जरूरत होती है लेकिन गर्मी के मौसम में यह डिमांड 9000 मेगावाट तक पहुंच जाती है. पिछले साल बिजली की मांग 12000 मेगावाट तक पहुंच गई थी.