Monsoon Session: संसद में आज पेश होंगे जनसंख्या नियंत्रण और यूनीफॉर्म सिविल कोड बिल, जानिए डिटेल्स
Monsoon Session: संसद में आज जनसंख्या नियंत्रण समेत कई बिल पेश किए जाएंगे. इसमें यूनीफॉर्म सिविल कोड, कंपलसरी मिलिट्री कॉन्सक्रिप्शन बिल, 2019 समेत कई बिल शामिल हैं.
Monsoon Session: देश की संसद में मानसून सत्र चल रहा है. इस दौरान सरकार की ओर से कई तरह के बिल पेश किए जा रहे हैं. जिनमें दो अहम बिल आज यानी कि शुक्रवार (22 जुलाई) को संसद पेश होंगे. ये बिल हैं जनसंख्या नियंत्रण और यूनीफॉर्म सिविल कोड बिल. बता दें कि इनका प्राइवेट मेंबर बिल ही आज संसद में पेश होगा. लोकसभा (Loksabha) में जनसंख्या नियंत्रण और राज्यसभा (Rajyasabha) में यूनीफॉर्म सिविल बिल पेश किया जाएगा. इन दोनों अहम बिल के अलावा और भी कई तरह के बिल पेश किए जाएंगे.
रवि किशन पेश करेंगे जनसंख्या नियंत्रण बिल
बता दें कि लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण (Population Control Bill) पेश किया जाएगा. सांसद रवि किशन जनसंख्या नियंत्रण बिल, 2019 को पेश करेंगे. इसका प्राइवेट मेंबर बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा मेंटीनेंस एंड वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन (अमेंडमेंट बिल), 2019 भी आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. इसे सांसद जगदंबिका पाल पेश करेंगे. वहीं 17-23 साल के हर भारतीय के लिए मिलिट्री ट्रेनिंग अनिवार्य करने का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा और इसके लिए कंपलसरी मिलिट्री कॉन्सक्रिप्शन बिल, 2019 लोकसभा में पेश किया जाएग.
बेरोजगारी भत्ता बिल भी होगा पेश
बता दें कि आज लोकसभा में बेरोजगारी भत्ता बिल, 2019 को भी पेश किया जाएगा. इसे सांसद थिर नावुकासर पेश करेंगे. वहीं सांसद मिधुन रेड्डी बेसिक फूड आइटम्स प्राइस फिक्सेशन बोर्ड बिल, 2019 के प्रस्ताव को लोकसभा में रखेंगे.
राज्यसभा में ये बिल होंगे पेश
इसके अलावा आज राज्यसभा से कई बिल पेश किए जाएंगे. राज्यसभा में आज खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे Essential Commodities के दाम बढ़ने और उनके प्रभाव पर संसदीय समिति की रिपोर्ट पर बयान देंगे और सांसद किरोड़ी लाल मीणा यूनीफॉर्म सिविल कोड बिल 2022 को पेश करेंगे.