बिजली विभाग के JE का चालान काटना पड़ा भारी, चौकी और थाने की बिजली कटी
चालान को लेकर जेई और पुलिस में काफी बहस भी हुई. लेकिन पुलिस ने उनका चालान काट दिया. इस पर नाराज जेई ने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया और उस एरिया में लगने वाली पुलिस चौकी और थाने की बिजली कटवा दी.
इस महीने के शुरू में लागू हुए नए मोटर व्हीकल अधिनियम (Motor Vehicle Act) के बाद सड़कों पर रोजाना नए-नए मामले देखने को मिल रहे हैं. कहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा भारी-भरकम चालान काटे जा रहे हैं तो कहीं चालान से बचने के लिए लोगों द्वारा अनूठे तरीके अपनाने की खबरें मिल रही हैं.
ताजा मामला मेरठ में देखने में आया है. यहां पुलिस को बिजली विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर का चालान काटना बहुत भारी पड़ा.
मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर बिजली विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर सोम प्रकाश गर्ग बिना हेलमेट लगाए अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे. चौराहे पर तैनात पुलिस ने उन्हें रोका और स्कूटी के कागजों की जांच करने लगी. लेकिन जेई के पास स्कूटी के पूरे कागज नहीं थे. पुलिस ने उनका चालान काट दिया.
चालान को लेकर जेई और पुलिस में काफी बहस भी हुई. लेकिन पुलिस ने उनका चालान काट दिया. इस पर नाराज जेई ने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया और उस एरिया में लगने वाली पुलिस चौकी और थाने की बिजली कटवा दी.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
बिजली विभाग के मुताबिक, तेजगढ़ी चौकी पर बिजली का मीटर नहीं है और मेडिकल थाने पर बिजली विभाग का 1.67 लाख रुपये का बिल बकाया है.
थाने और चौकी की बिजली कटने के बाद पुलिस के पसीने छूट गए. काफी भाग-दौड़ करने और जल्द ही बिजली के बिल का भुगतान करने का आश्वासन देकर ही बिजली कनेक्शन फिर से जुड़ पाया.