Delhi-Meerut Expressway: अब हर यात्री को देना पड़ेगा Toll, खत्म होगी फ्री सर्विस- चेक करें टैक्स वसूली की पूरी लिस्ट
Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर टोल टैक्स की वसूली 25 दिसंबर 2021 को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी.
Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली को उत्तर प्रदेश के मेरठ से जोड़ने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) पर अब जल्द ही फ्री सर्विस खत्म होने वाली हैं. इस बात की जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी है. उन्होंने कहा कि, 'इस एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरने वाले वाहनों को 21 दिसंबर से टोल देना अनिवार्य होगा. यानि जो लोग आज और कल (रविवार और सोमवार) मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे हैं, उनके लिए सिर्फ दो दिन ही टोल फ्री रहेगा. आइए जानते हैं कितना लगेगा टैक्स.
Delhi-Meerut Expressway पर यहां-यहां होगी वसूली
सरकार ने फैसला किया है कि 21 दिसंबर 2021 से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) पर टोल की वसूली शुरू हो जाएगी. इसके लिए मंत्रालय की तरफ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के लिए टोल की फीस भी तय कर दी है. ऐसी चर्चा है कि एक्सप्रेस-वे पर फिलहाल Toll Plaza पर टोल की कीमतें फीड करने का काम किया जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
दरअसल दिल्ली से लेकर मेरठ तक एक्सप्रेस-वे पर कुल 7 Toll Plaza बनाए गए हैं, जिनके बीच के टोल टैक्स भी तय कर दिए गए हैं. इन प्लाजा के नाम हैं...मेरठ, मोदीनगर, रसूलपुर, डासना, डूडाहेड़ा, इंदिरापुरम और सराय काले खां. इन सभी प्लाजा पर गुजरने वाले वाहनों से तय किया गया टोल वसूला जाएगा. आइए जानते हैं NHAI, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग प्लाजा पर लगने वाले टोल टैक्स की लिस्ट.
इतना वसूला जाएगा टैक्स
- वाहन श्रेणी दिल्ली सराय काले खां इंदिरापुरम डूडाहेड़ा
- हल्के चार पहिया वाहन 140 95 75
- हल्के वाणिज्यिक वाहन 225 150 120
- बस, ट्रक 470 320 255
- एक्सल वाहन 515 345 275
- बड़े एक्सल वाहन 740 500 400
- बड़े वाणिज्यिक वाहन 900 610 485
- वाहन श्रेणी 2 डासना रसूलपुर भोजपुर (मोदीनगर)
- हल्के चार पहिया वाहन 60 45 20
- हल्के वाणिज्यिक वाहन 100 75 35
- बस, ट्रक 210 155 75
- एक्सल वाहन 230 170 80
- बड़े एक्सल वाहन 330 245 115
- बड़े वाणिज्यिक वाहन 400 300 140
बता दें एक्सप्रेस-वे पर मेरठ से दिल्ली सफर करने वाले कार, जीप जैसे हल्के वाहनों को 140 रुपये का टोल देना होगा. वहीं मेरठ से इंदिरापुरम के लिए 95 रुपये, डूडाहेड़ा के लिए 75 रुपये, डासना के लिए 60 रुपये, रसूलपुर के लिए 45 रुपये और मोदीनगर (भोजपुर) के लिए 20 रुपये देने होंगे.
कमर्शियल वाहनों से होगी ज्यादा वसूली
दरअसल कमर्शियल वाहनों को एक्सप्रेस-वे से गुजरने के लिए ज्यादा टोल देना होगा. कार-जीप जैसे हल्के वाहनों की लिस्ट में आने वाले हल्के कमर्शियल वाहनों को मेरठ से दिल्ली तक के लिए 225 रुपये देने होंगे. वहीं, बस और ट्रक को दिल्ली तक के लिए 470 रुपये चुकाने होंगे. इनके अलावा बड़े कमर्शियल वाहनों को मेरठ से दिल्ली के लिए 900 रुपये का टोल देना होगा.
09:57 AM IST